भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने कुछ दिन पहले पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने का ऐलान किया था। चार साल की शादी के बाद दोनों अलग हो गए हैं। नताशा भारत छोड़कर बेटे के साथ अपने देश सर्बिया जा चुकी हैं। नताशा वहां शांति के कुछ पल बिताने रही हैं। उन्होंने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। नताशा के पोस्ट शेयर करने के कुछ देर में ही इस पोस्ट पर हार्दिक पंड्या का कमेंट आया।
काफी समय से साथ नजर नहीं आ रहे थे हार्दिक-नताशा
हार्दिक और नताशा ने 19 जुलाई को अलग होने का ऐलान किया था। इससे पहले ही यह खबरें आ रही थी। दोनों काफी समय से साथ नजर नहीं आ रहे थे। नताशा न तो आईपीएल में नजर आईं और न ही वह वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक के साथ दिखाई दीं। नताशा ने हार्दिक पंड्या का नाम भी इंस्टाग्राम से हटा दिया था।
हार्दिक ने नताशा के पोस्ट पर किया कमेंट
नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया में है। उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीरों वह और उनका डायनोसार पार्क में घूमते हुए दिखाई दे रहे थे। हार्दिक पंड्या ने इस पोस्ट पर दो कमेंट किया। उन्होंने पहले कमेंट में दिल का इमोजी पोस्ट किया। वहीं दूसरे कमेंट में नजर न लगने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी और वाह कहने वाले हाथ का इमोजी पोस्ट किया। लोगों ने हार्दिक के कमेंट को बहुत लाइक किया।
नताशा और हार्दिक के रिश्ते की टाइमलाइन
नताशा स्टेनकोविक सर्बिया की ही रहने वाली हैं। वह प्रोफेशनल डांसर और काम के चलते ही कुछ साल पहले भारत ही आईं थीं। हार्दिक पंड्या से पहले वह टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर रही थीं। पांच साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए।
इसी के बाद नताशा हार्दिक से मिलीं। दोनों काफी समय तक डेट कर रहे थे। साल 2019 के आखिर में उन्होंने एक साथ तस्वीरें शेयर करना शुरू किया। इसके बाद एक जनवरी 2020 को हार्दिक ने नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसी साल जुलाई में दोनों बेटे के माता-पिता बने। चार साल साथ रहने के बाद वह अलग हो गए।