भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिता बनने वाले हैं। उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनकी मंगेतर नताशा स्टैनकोविक प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। हार्दिक ने नताशा स्टैनकोविक के साथ वाली कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान नताशा हार्दिक के साथ उनके मुंबई स्थित घर में ही रह रहीं थीं।

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘नताशा और मैंने एक साथ शानदार सफर तय किया है और अब यह और बेहतर होने वाला है। हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नन्हें मेहमान का स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर रोमांचित हैं। हम विनम्रतापूर्वक आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।’

सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ वही तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से पहली तस्वीर में नताशा का बेबी बंप नजर आ रहा है। तस्वीर में हार्दिक नताशा के बेबी पंप पर हाथ रखे हुए हैं। नताशा उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही हैं। वह हरे रंग की पोशाक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

नताशा ने अपनी तस्वरों में भी वही कैप्शन लिखा है, जो हार्दिक ने लिखा है। हालांकि, नताशा और हार्दिक की जो दूसरी तस्वीर है, उसके कारण फैंस संस्पेंस में हैं। फिल्मफेयर ने दावा किया है कि दोनों ने शादी कर ली है। तस्वीर में हार्दिक और नताशा दोनों ही पारंपरिक परिधान में दिख रहे हैं। दोनों किसी पूजा में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। हार्दिक और नताशा गले में माला पहने और इंडियन अटायर में दिख रहे हैं।

इस तस्वीर को देखकर कई लोगों का कहना है कि यह उनकी शादी की तस्वीर है। दोनों ने लॉकडाउन के बीच ही शादी रचा ली और किसी को इसकी कानोंकान खबर भी नहीं हुई। बता दें कि 26 साल का यह ऑलराउंडर इस साल की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया पर सगाई करने का ऐलान कर अपने फैंस को पहले भी चौंका चुका है।