हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी एक्टिविटीज शेयर करते रहते हैं। इसी बीच गुरुवार को भारत के पूर्व स्पिनर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह राजस्थान के उदयपुर की यात्रा पर दिखे। उनके इस वीडियो पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा ने भी कमेंट किया और पूर्व क्रिकेटर को अकेले छोड़कर नहीं जाने की बात कही।

हरभजन सिंह ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि,’मैं जितनी बार राजस्थान जाता हूं, उतनी बार मुझे झीलों के शहर उदयपुर से प्यार हो जाता है।’ भज्जी के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी गीता बसरा ने लिखा कि,’प्लीज मुझे छोड़कर अकेले ऐसी सुंदर जगहों पर जाना बंद करें।’ जिसके जवाब में टर्बनेटर ने लिखा,’हम्म, मुझे लगता है तुम सही कह रहे हो बदलाव के लिए।’

इस वीडियो में हरभजन की पूरी उदयपुर यात्रा के लम्हें दर्शाए गए हैं। इसमें उनके फ्लाइट पर बैठने से होटल रूम, झील में नांव की सैर, राजस्थान के पारंपरिक गाने केसरिया बालम की धुन वगैरह सब नजर आ रहा है। वीडियो के अंत में एक फोटो उन्होंने लगाया है जिसमें उनकी व उनकी पत्नी गीता बसरा की तस्वीर एक साथ दिख रही है। तस्वीरों के नीचे उस होटल का भी नाम लिखा है जिसमें वह ठहरे थे।

हरभजन सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा एक वीडियो जारी करके दी थी। इसके बाद उनकी राजनीति में आने की अटकलें भी थीं। हालांकि, अभी तक वह अटकलें ही हैं और भज्जी ने इस बारी में कुछ भी पुष्टि नहीं की है। साथ ही आईपीएल 2022 में भी वह किस टीम के मैनेजमेंट का हिस्सा होंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

भज्जी ने 1998 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसी साल वह वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में शामिल हुए थे। आखिरी बार 2016 में वह भारत के लिए यूएई के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलते दिखे थे। आईपीएल में भी वह मुंबई, पंजाब, केकेआर और चेन्नई जैसी टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं। उन्होंने रिटायरमेंट के वीडियो में कहा था कि वह जल्द अपने नए सफर की जानकारी शेयर करेंगे, जिसका अभी तक सभी को इंतजार भी है।