टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह को आपने मैदान में कई बार अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को पस्त करते देखा होगा। जब भी उनके हांथों में गेंद होती है भज्जी अपनी फिरकी से विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचाते ही हैं लेकिन लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे भज्जी का एक अलग टैलेंड भी देखने को मिला है। इन दिनों सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रिंग में विपक्षी पहलवान को पटखनी देते नजर आ रहे हैं।

दरअसल हरभजन सिंह कुछ दिन पहले ही पंजाब के जालंधर में WWE के सुपरस्टार द ग्रेट खली की अकादमी पहुंचे थे जहां उन्होंने दिखाया कि उनके अंदर भी कितना दम है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरभजन एक पुलिस की पोशाक पहने रेसलर से फाइट करने के लिए रिंग में उतरे हैं और उन्होंने एक चाटे में ही उसे पस्त कर दिया।

 

 

View this post on Instagram

 

Some CWE time at @dalipsinghcwe Khali academy jalandhar

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on

हालांकि रिंग से बाहर गिरने के बाद भी इस रेसलर का गुस्सा कम नहीं होता है और वो भज्जी को ललकारता रहता है। वहीं, भज्जी भी माइक को पटककर रस्सियों पर चढ़ जाते हैं और पूरे जोश से उसको जवाब देते दिख रहे हैं। बता दें कि भज्जी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं उन्होने आखिरी मुकाबला यूएई के खिलाफ 2016 में खेला था जो टी-20 मुकाबला था। हालांकि आईपीएल में वो चेन्नई सुपरकिंग के साथ जलवे बिखेरते नजर आएंगे।