हरभजन सिंह भारत के लिए आखिरी बार 2016 में खेले थे। टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेलने वाले हरभजन का कॉमेडियन कपिल शर्मा से काफी लगाव है। वे बराबर उनके शो पर जाते रहते हैं। पूर्व भारतीय चयनकर्ता कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने अजय जडेजा को थप्पड़ मार दिया था। इस बात का खुलासा हरभजन ने कपिल शर्मा के शो पर 1983 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों के सामने किया था। वहां श्रीकांत भी मौजूद थे।

हरभजन ने कहा, ‘‘एक बार हम खेलने अमेरिका गए थे। वहां श्रीकांत सर हमारे कोच बनकर गए थे। इंडिया-ए की टीम वहां गई थी। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम गई थी। हमारी टीम में युवा खिलाड़ी थे। हमारा स्कोर होता था 90 ऑलआउट, 110 ऑलआउट, 120 ऑलआउट। ये बात साल 2000 की है। एक दिन इन्होंने मुझसे कहा कि क्या रे सरदार बैटिंग करने जाएगा ऊपर। मैंने कहा कि जाऊंगा सर। मैं गया और 20 रन बना दिए। टीम का स्कोर 100 रन था और मेरे 20 रन। इसके बाद इन्होंने मुझसे कहा कि तुम तीसरे नंबर पर जाओगे।’’

हरभजन ने आगे कहा, ‘‘मैं घुमाने गया और आउट होकर आ गया। मैं ड्रेसिंग रूम में निराश होकर बैठा था। ये आए और कहा कि तुम अपने बारे में क्या सोचते हो। एक दिन में ही ये पलट गए।’’ हरभजन ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीकांत सर 1983 टीम के ऐसे सदस्य थे जिनके साथ कोई भी मजाक कर सकता था। एक बार इनसे जड्डू ने मजाक किया था। रविंद्र जडेजा ने नहीं अजय जडेजा ने। इस पर श्रीकांत सर ने उसे एक लाफा दे दिया था।’’ हरभजन की इस बात पर श्रीकांत ने कहा कि धीरे से पीठ ठोकना लाफा है क्या। वो लाफा नहीं था।

हरभजन ने श्रीकांत पर 2011 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर करने का आरोप भी लगाया था। श्रीकांत ने भज्जी को पास बुलाते हुए कहा था, ‘‘मैं 2011 में इसका चयनकर्ता था। इसलिए इन्हें पता है कि मैंने क्या-क्या किया है।’’ भज्जी ने इस पर जवाब देते हुए कहा, ‘‘मुझे आपने ड्रॉप कर दिया था। 2011 वर्ल्ड कप के बाद ड्रॉप किया था।’’ श्रीकांत ने फिर कहा, ‘‘वर्ल्ड कप में तुम खेले थे न। हम जीते थे न तो अब चुपचाप रहो। अभी हम वर्ल्ड कप के बारे में बात कर रहे हैं।’’ भज्जी ने उनसे फिर कहा कि वर्ल्ड कप के बाद क्या हुआ?’’