भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की टीम मनीपाल टाइगर्स ने हाल ही में लेजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब जीता। इस जीत के बाद हरभजन सिंह घर लौटे और कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह उन्हें मार पड़ गई। उन्हें धक्का मारकर गुस्सा करने वाला कोई और नहीं उनकी ही पत्नी गीता बसरा थीं।
हरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियो
हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी गीता बसरा के साथ वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हरभजन सिंह किसी से फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मैं मॉल गया था, क्या माहौल था यार, इतनी भाभियां वह भी एक से एक। तू मिस कर गया है। मॉल में सिवाय भाभियों के कुछ भी पसंद नहीं आया।’
गीता बसरा ने हरभजन को दिया धक्का
इतनी देर में उनकी पत्नी गीता बसरा उनके पीछे आकर खड़ी हो गई। सारी बातें सुनकर उन्होंने हरभजन को बुलाया और पूछा कि किस भाभी की बात हो रही थी। गीता को देखकर हरभजन घबरा गए और फोन पर कहा, ‘मुझे तुम्हारी भाभी के अलावा कुछ पसंद नहीं आया।’ तब तक गीता बहुत नाराज हो गई थी। उन्होंने हरभजन सिंह को सोफे पर जोरदार धक्का दिया और वहां से निकल गई।’ वीडियो के कैप्शन में हरभजन ने लिखा, ‘मॉल जाना महंगा पड़ गया।’
वीडियो पर आए कई कमेंट
इस वीडियो पर कई क्रिकेटर्स ने कमेंट किया। राहुल शर्मा ने हंसने वाले इमोजी पोस्ट किए तो सुरेश रैना ने दिल का इमोजी कमेंट किया। फैंस को भी हरभजन का यह वीडियो काफी पसंद आया। गीता बसरा बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं। गीता और हरभजन ने लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2015 में शादी की थी। फिलहाल यह दोनों एक बेटे और बेटी के माता-पिता है। हरभजन सिंह ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वह इसके बाद आईपीएल खेले लेकिन फिलहाल बतौर कमेंटेटर काम कर रहे हैं।