भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का आज (3 जुलाई) जन्मदिन है। उनके फैन्स से लेकर उनके दोस्तों तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। हरभजन सिंह आज 37 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाई मिल रही है। सिंह के फैन्स के साथ-साथ, दुनियाभर की टीमों के क्रिकेटर्स भी ने उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है। गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे भज्जू, भगवान हमेशा तुम पर और तुम्हारे परिवार पर कृपा बनाए रखे।” हरभजन सिंह ने भी सौरव गांगुली के ट्वीट पर उनका धन्यवाद दिया। वहीं सिंह को और भी कई क्रिकेटर्स ने शुभकामनाएं दी। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मिशेल मैक्क्लेनाघन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं पार्थिव पटेल ने भी उन्हें विश किया। हरभजन सिंह की बहन ने भी उन्हें ट्विटर पर, तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
12 छक्के लगाकर वीरेंद्र सहवाग ने उधेड़ दी थी हरभजन सिंह की गेंदबाजी की बखिया
हरभजन सिंह को बधाई देने का सिलसिला लगातर चल रहा है। क्रिकेट से जुड़ी कई पर्स्नैलिटीस उन्हें विश कर रही हैं। एंकर गौरव कपूर ने भी उन्हें विश किया। साथ ही लेखक उमंग प्रभारी ने भी उन्हें विश किया है और स्टार स्पोर्ट्स ने भी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। सिंह भी इस मौके पर सबका धन्यवाद कर रहे हैं। न सिर्फ सेलेब्स बल्कि उनके चाहने वालों ने भी ट्विटर पर उन्हें विश किया है। वहीं एक ट्विटर यूजर सौरभ ने लिखा भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
@harbhajan_singh happy birthday Bhaju ..may god bless u and ur family ..have a great day
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 2, 2017
@harbhajan_singh happy birthday brother have a good one!
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) July 2, 2017
Happy birthday bhajjupa..wish u great year…love to the family…@harbhajan_singh pic.twitter.com/HrROjR8Utv
— parthiv patel (@parthiv9) July 2, 2017
Happy birthday @harbhajan_singh …. To many more fun times. And yes you are number pic.twitter.com/3yzvw4f1FM
— Gaurav Kapur (@gauravkapur) July 2, 2017
It‘s a great blessing to have such a loving and understanding brother like you. Have a brilliant birthday, bro love you so much pic.twitter.com/y66Q2TGlhw
— Ginny (@plahaginny) July 2, 2017
matches, wickets – will have no ‘Doosra’ spinner like @harbhajan_singh! Wishing him a happy birthday! #HappyBirthdayBhajji pic.twitter.com/5cE9mq5Lu3
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 2, 2017
Hi Harbhajan
Happy Birthday to the best spinner india has ever produced.
love from Melbourne
Sourabh— sourabh (@sourabh08072008) July 3, 2017
हरभजन सिंह आईपीएल की मुंबई इंडियन्स टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है। वहीं भारत के लिए ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने कई कीर्तिमान बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 417 विकेट चटकाए हैं और ऑडीआई में यह आंकड़ा 269 का है। वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट में उनका बॉलिंग एवरेज 32.46 और ऑडीआई में 33.35 का है।

