IPL-9 के 29वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेले गए मैच में हरभजन सिंह और अंबाती रायडू के बीच झगड़ा हो गया। यह खबर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि हरभजन ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू को गाली दी। इसके बाद रायडू ने भी उन्‍हें कुछ कहा। हालांकि, बाद में हरभजन सिंह ने रायडू को शांत करने की कोशिश भी की, वीडियो में लेकिन वह उन्हें झिड़ककर जाते नजर आ रहे हैं।

Read Also: वेस्‍टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर टिनो बेस्‍ट ने आत्‍मकथा में किया खुलासा- 650 लड़कियों से संबंध बनाए

हरभजन पारी का 11th ओवर फेंक रहे थे। उन्‍होंने चौथी बॉल ऑफ स्‍टंप पर डाली। स्ट्राइक पर मौजूद सौरभ तिवारी ने डीप मिडविकेट और लांग ऑन के बीच से शॉट जमाया। यह बॉल बाउंड्री लाइन पर जा रही थी और इसे रोकने के लिए टिम साउदी और अंबाती रायडू दौड़ रहे थे। रायडू ने डाइव लगाकर बॉल रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर बाउंड्री के बाहर चली गई। इसी बात पर हरभजन को गुस्सा आ गया और वह रायडू पर जोर से चिल्‍लाए।

पहले भी विवादों में रहे हैं हरभजन सिंह: 2008 में मोहाली में हुए एक आईपीएल मुकाबले में हरभजन मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंथ को मैदान में ही थप्पड़ जड़ दिया था। इसके कारण भज्जी पर 11 मैचों का बैन और एक मैच की फीस का जुर्माना भी लगा था।

Read Also: IPL 9 : बिना मैचे खेले हार्दिक पंड्या से भी महंगे हैं उनके भाई, जानें इस बार के सबसे बड़े सरप्राइज

2008 में ही सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन और एंड्रयू साइमंड्स के बीच गहरा विवाद हुआ था, जिसे ‘मंकीगेट’ के नाम से हम सभी जानते हैं।

1998 में टीम के साथ पहली बार ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए वहां मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ भी भज्‍जी का विवाद हुआ था।