बुधवार रात क्रिकेट जगत के दो दिग्गजों के बीच ट्विटर वार हुआ। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 18 साल पहले हुए एक घटना को लेकर ट्विटर पर भिड़ गए। यह घटना और कोई नहीं हरभजन सिंह की टेस्ट में ली गई हैट्रिक थी। गिलक्रिस्ट आज भी मानते हैं कि यदि उस समय डीआरएस जैसी कोई प्रणाली होती तो हरभजन सिंह हैट्रिक नहीं ले पाते। हरभजन को यह बात खराब लगी। उन्होंने गिलक्रिस्ट को रोनू (हमेशा रोना वाला) बना डाला।

हरभजन ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हैट्रिक ली थी। उन्होंने पहली गेंद पर रिकी पोंटिंग, दूसरी पर एडम गिलक्रिस्ट और तीसरी पर शेन वार्न के विकेट लिए थे। हरभजन टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज में दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक ली। इस पर एक क्रिकेट प्रशंसक ने 18 साल पुराना वीडियो पोस्ट कर हरभजन की हैट्रिक की याद दिलाई। इस पर गिलक्रिस्ट ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘नो डीआरएस…।’
हरभजन ने जब उनका यह ट्वीट देखा तो वे खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। हरभजन ने लिखा, ‘आप सोच रहे हैं कि अगर पहली गेंद पर आउट नहीं होते तो लंबे समय तक संघर्ष कर पाते? इन बातों पर रोना बंद करो दोस्त..। मैंने सोचा था कि आप खेल के दिनों के बाद समझदारी से बात करेंगे.. लेकिन कुछ चीजें कभी नहीं बदलती हैं, इसका मुख्य उदाहरण है हमेशा रोना…।’ हालांकि, हरभजन ने कुछ देर बाद इस ट्वीट को हटा लिया। दरअसल, उस समय हरभजन की गेंद पर अंपायर ने गिलक्रिस्ट को एलबीडब्ल्यू करार दिया था। हालांकि, रीप्ले में गेंद पैड से पहले बैट पर लगती दिख रही थी, लेकिन तब डीआरएस नहीं हुआ करता था। ऐसे में गिलक्रिस्ट के अलावा पवेलियन लौटने के सिवा कोई रास्ता नहीं था।
बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डैरेन ब्रॉवो, शमम ब्रूक्स और रोस्टन चेज को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की थी। इसमें चेज का विकेट डीआएस से मिला था। इसके बाद हरभजन ने अपनी हैट्रिक पर कहा था कि तीसरा विकेट (शेन वार्न) उन्हें डीआरएस की ही तरह मिला था। हरभजन ने कहा था, ‘मैंने एलबीडब्ल्यू या बोल्ड के लिए शेन वार्न को यॉर्कर फेंकी। अगर वार्न ने इसे सीधा खेला होता तो वह उस गेंद को आराम से खेल जाते, लेकिन मेरी किस्मत ने साथ दिया और वह इसे फ्लिक करने चले गए और सदगोपन रमेश ने शानदार रिफ्लैक्स कैच किया। फैसला तीसरे अंपायर के पास भेजा गया और मुझे विकेट मिल गई।’
No DRS https://t.co/3XsCqk9ZiR
— Adam Gilchrist (@gilly381) August 31, 2019