भारतीय क्रिकेट के दिग्गज नामों में एक विराट कोहली बुधवार (3 नवंबर) को 37 साल के हो गए। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुका यह खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर खड़ा है। वेस्ट दिल्ली के लड़के ने दो दशकों के करियर में कमाल की निरंतरता और दृढ़ विश्वास दिखाकर अपने नाम की तरह विराट उपलब्धियां हासिल कीं। विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में 2006 में डेब्यू किया था।
विराट कोहली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट (टेस्ट और रेड बॉल क्रिकेट), लिस्ट ए क्रिकेट (50 ओवरों के क्रिकेट) और टी20( इंटरनेशनल, आईपीएल और घरेलू 20 ओवरों के क्रिकेट) में कुल मिलाकर 40,725 रन बनाए हैं। 101 शतक और 227 अर्धशतक ठोके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।
आइए जानते हैं वे 10 रिकॉर्ड जो कोहली के क्रिकेट करियर को विराट बनाते हैं
- सबसे ज्यादा वनडे शतक – विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 51 शतकों के साथ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था।
- सबसे बेहतरीन औसत से 10,000 रन – एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली का औसत सर्वश्रेष्ठ है
- टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय – कोहली के टेस्ट क्रिकेट में सात दोहरे शतक हैं।
- आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन – 2016 में विराट कोहली 973 रन ठोके थे।
- सर्वोच्च आईसीसी टेस्ट रेटिंग अंक वाले भारतीय – 937 रेटिंग अंकों के कोहली आईसीसी रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
- किसी एक विदेशी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक – ऑस्ट्रेलिया में 2014 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 शतक लगाए थे। शुभमन गिल ने इस इंग्लैंड दौरे पर 4 शतक लगाकर रिकॉर्ड की बराबरी की।
- लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान – कोहली के नेतृत्व में, भारत ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतकर रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की।
- सबसे तेज 10,000 वनडे रन – कोहली ने केवल 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
- सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन – कोहली ने केवल 594 पारियों में यह आंकड़ा पार किया।
- विदेश में सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान – कोहली ने भारत को ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका में यादगार सीरीज जीत दिलाई। वह विदेश में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।
