टेस्ट टीम में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने वाले हनुमा विहारी पर आईपीएल नीलामी में किसी ने भी दांव नहीं खेला। सभी को उम्मीद थी की हनुमा इस सीजन की नीलामी में अपना दम दिखाएंगे लेकिन उनको इस सीजन के लिए कोई भी खरीदार नहीं मिला। लेकिन, इस खिलाड़ी का कहना है कि अब वह उस बात को पीछे छोड़कर आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।
पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए थे लेकिन फ्रेंचाइजी से रिलीज किये जाने के बाद उन्होंने खुद को 50 लाख रुपये के बेस प्राइज में रखा था। किसी भी फ्रेंचाइजी ने हालांकि उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। बंगाल के खिलाफ रणजी मैच के बाद उन्होंने पीटीआई का दिये साक्षात्कार में कहा कि यह मेरे नियंत्रण में नहीं है और मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। मेरा काम मैच खेलना और जीतना है। मैंने राज्य की टीम के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करुंगा।
विहारी के नाम टी20 में चार अर्धशतक है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 112 के आस-पास है। वह अब न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा की मैं न्यूजीलैंड दौरे की तैयारी कर रहा हूं। मुझे वहा इंडिया ए के लिए दो मैच और फिर टेस्ट श्रृंखला (फरवरी-मार्च में भारतीय टीम का दौरा) में खेलना है।
यह हमारे लिये काफी अहम श्रृंखला होगी क्योंकि इसके बाद हमारा अगला टेस्ट दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। मैं ए टीम का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हूं। विहारी ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में रहाणे की कप्तानी में भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड का दौरा किया था और उन्हें वहां की परिस्थितियों के बारे में पता है। (एजेंसी इनपुट के साथ)