दलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन को चैंपियन बनाने वाले टीम के कप्तान हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। हालांकि उन्हें यह खुशखबरी 10 दिन पहले ही मिल गई थी। दरअसल, हनुमा विहारी पहली बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी प्रीति राज ने 7 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया है। हनुमा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
बच्चे के जन्म वाले दिन मैच खेल रहे थे हनुमा
हनुमा विहारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नए सदस्या का आगमन हुआ है- इवान किश। जी हां, हनुमा ने अपने बेटे का नाम इवान किश रखा है। हनुमा विहारी के घर में जिस वक्त यह खुशखबरी आई। उस दौरान वह दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल रहे थे। सेमीफाइनल जीतकर उन्होंने फाइनल में अपनी टीम को चैंपियन बनाया और उसके बाद फैंस को यह खुशखबरी दी।
हनुमा की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं
बता दें कि हनुमा विहारी ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति राज से पिछले साल मई में शादी कर ली थी। हनुमा विहारी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी, क्योंकि शुरुआत में दोनों के प्यार को उनके परिवार ने स्वीकार नहीं किया था। हनुमा विहारी के माता-पिता प्रीति से शादी के लिए तैयार नहीं थे। करीब एक साल की कड़ी मशक्कत के बाद उनके प्यार की जीत हुई थी और दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
साउथ जोन को बनाया चैंपियन
हनुमा विहारी ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में साउथ जोन को चैंपियन बनाया है। साउथ जोन ने 10 साल बाद खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2010/11 सीजन में साउथ जोन ने खिताब अपने नाम किया था। घरेलू क्रिकेट के अलावा हनुमा ने भारत के लिए अंतरराष्ट्री क्रिकेट भी खेला है। इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक और 5 अर्द्धशतक दर्ज हैं।