आईपीएल 2022 के 10वां मैच में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ दो मैचों में गुजरात के चार अंक हो गए हैं। टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टिम सेफर्ट को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ को लॉकी फर्ग्युसन ने पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में उन्होंने मनदीप सिंह को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ऋषभ पंत और ललित यादव ने दिल्ली को संभाला।
12 वें ओवर में दिल्ली को चौथा झटका लगा। ललित यादव 22 गेंदों 25 रन बनाकर रन आउट हुए। पंत और अक्षर पटेल को 15वें ओवर में फर्ग्युसन ने आउट करके दिल्ली की मुसीबत बढ़ा दी। शार्दुल ठाकुर को 2 रन पर आउट राशिद खान ने दिल्ली को सातवां झटका दिया। 18 वें ओवर में रोवमैन पॉवेल और खलील अहमद को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेज दिया। कुलदीप यादव 14 और मुस्तफिजुर रहमान 3 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा पंत ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। गुजरात के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने 28 रन देकर चार विकेट लिए।
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। गुजरात की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड पवेलियन लौटे। पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बने। पावरप्ले के समाप्त होने के तुरंत बाद टीम को दूसरा झटका लगा। विजशंकर को कुलदीप ने पवेलियन भेज दिया। दिल्ली के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की।
10 ओवर में गुजरात की टीम सिर्फ 66 रन ही बना सकी। 14वें ओवर में टीम का 100 रन पूरा हुआ। 14 ओवर में खलील अहमद ने हार्दिक पांड्या को आउट करके टीम को तीसरा झटका दिया। 18वें ओवर की पहली गेंद पर गिल को आउट करके खलील ने गुजरात को चौथा झटका दिया। 20वें ओवर में मुस्तफिजुर ने शानदार गेंदाबाजी की केवल चार रन दिए और दो विकेट लिया। डेविड मिलर 20 और राशिद खान 0 रन बनाकर नाबाद रहे।
रिषभ पंत की अगुवाई वाली टीम में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की जगह मुस्तफिजुर रहमान को मौका मिला है। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट को हराया था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था।
Indian Premier League, 2022
Gujarat Titans
171/6 (20.0)
Delhi Capitals
157/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 10 )
Gujarat Titans beat Delhi Capitals by 14 runs
IPL 2022, GT vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस ने हराया।
गुजरात ने दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया है। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव 14 और मुस्तफिजुर रहमान 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम दो में दो मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
हार्दिक पांड्या के ओवर में 3 रन आए। दिल्ली का स्कोर 19 ओवर में 9 विकेट पर रन 148। जीत के लिए एक ओवर में 24 रनों की दरकार। कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर।
दिल्ली को जीत के लिए 2 ओवर में 27 रनों की जरूरत है। क्रीज पर कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर मौजूद।
मोहम्मद शमी ने रोवमैन पॉवेल को 20 रन पर आउट किया। इसके अगले ही गेंद पर उन्होंने खलील अहमद को आउट किया। दिल्ली का स्कोर 17.3 ओवर में 143 पर 9।
दिल्ली को 3 ओवर में 30 रनों की जरूरत। दिल्ली ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं। रोवमैन पॉवेल 11 गेंदों में 20 रन बनाकर क्रीज पर। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर।
शार्दुल ठाकुर को दो रन पर आउट करके दिल्ली को राशिद खान ने सातवां झटका दिया। 16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 7 विकेट पर 134 रन। रोवमैन पॉवेल क्रीज पर मौजूद जीत के लिए 4 ओवर में 38 रनों की जरूरत।
15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 126 रन 6 विकेट पर। अक्षर पटेल ने आते ही दो गेंदों पर दो चौके जड़े, लेकिन तीसरी गेंद पर आउट हो गए। जीत के लिए 5 ओवर में 46 रनों की जरूरत। क्रीज पर रोवमैन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर मौजूद।
15वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत को आउट करके लॉकी फर्ग्युसन ने दिल्ली को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर अक्षर पटेल आए हैं।
दिल्ली को 6 ओवर में 54 रनों की जरूरत है। पंत 43 और पॉवेल 13 रन बनाकर क्रीज पर। राहुल तेवतिया के ओवर में 13 रन बने। 14 ओवर में चार विकेट पर 118 रन।
दिल्ली को 7 ओवर में 67 रनों की दरकार। ऋषभ पंत 37 और रोवमैन पॉवेल 6 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 13 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन।
दिल्ली के 100 रन पूरे हो गए हैं। 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 100 रन बनाए। जीत के लिए 8 ओवर में 72 रनों की दरकार। विजयशंकर के ओवर में 14 रन बने।
विजयशंकर की ओवर में ऋषभ पंत ने पहले दो गेंदों में दो चौके जड़े। चौथी गेंद पर ललित यादव 22 गेंदों 25 रन बनाकर रन आउट हुए। रोवमैन पॉवेल क्रीज पर आए। 11.4 ओवर में 95 रन 4 विकेट पर।
ऋषभ पंत और ललित यादव ने दिल्ली को संभाला। पंत 14 गेंदों पर 24 और ललित 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन हो गए हैं। जीत के लिए 10 ओवर में 93 रनों की जरूरत।
दिल्ली कैपिटल्स के 50 रन पूरे। सात ओवर में तीन विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। पंत 12 और ललित यादव 8 रन बनाकर क्रीज पर।
पावरप्ले समाप्त। छह ओवर में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन। ऋषभ पंत 2 और ललित यादव 8 रन बनाकर क्रीज पर ।
लॉकी फर्ग्युसन ने दिल्ली को तीसरा झटका दिया। मनदीप सिंह 18 रन बनाकर पवेलियन लौट। पांच ओवर की समाप्ती के बाद दिल्ली का स्कोर 34 रन तीन विकेट के नुकसान पर। नए बल्लेबाज के तौर पर ललित यादव आए हैं।
लॉकी फर्ग्युसन ने आते ही दिल्ली को झटका दिया। पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिल्ली का स्कोर 4.1 ओवर में 32 रन दो विकेट। नए बल्लेबाज के तौर पर पंत क्रीज पर आए हैं।
मोहम्मद शमी के ओवर में दो चौके की मदद से 10 रन बने। दिल्ली का स्कोर 3 ओवर में एक विकेट पर 20 रन। मनदीप 10 और शॉ 7 रन बनाकर क्रीज पर।
नए बल्लेबाज के तौर पर मनदीप सिंह आए हैं। दो ओवर की समाप्ती के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट पर 10 रन। पृथ्वी शॉ 6 और मनदीप सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर।
हार्दिक पांड्या ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर टिम सेफर्ट को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने एक रन बनाए। दिल्ली का स्कोर1.1 ओवर में एक विकेट पर आठ रन।
पृथ्वी शॉ ने मोहम्मद शमी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली को शुरुआत दिलाई। पहले ओवर में 8 रन बने। शॉ 5 और टिम सीफर्ट 3 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात ने दिल्ली को 172 रनों का टारगेट दिया। 20 ओवर में छह विकेट पर 172 रन बनाए। मुस्तफिजुर के इस ओवर में 4 रन बने और दो विकेट गिरा। राहुल तेवतिया 14 और अभिनव मनोहर सदरंगनी 1 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर 20 और राशिद खान 0 रन बनाकर नाबाद रहे।
शार्दुल ठाकुर के ओवर में 12 रन बने। ललित यादव ने राहुल तेवतिया का कैच छोड़ा। इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया। 19 ओवर की समाप्ती के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 167 रन। राहुल तेवतिया 14 और डेविड मिलर 18रन बनाकर क्रीज पर। शार्दुल ने चार ओवर में 42 रन दिए। कोई विकेट नहीं मिला।
18वें ओवर में गुजरात के 150 रन पूरे हुए। खलील के इस ओवर में 10 रन बने और एक विकेट गिरा। 18 ओवर की समाप्ती के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 155 रन। राहुल तेवतिया 5 और डेविड मिलर 16 रन बनाकर क्रीज पर।
18वें ओवर की पहली गेंद पर गुजरात को चौथा झटका लगा। खलील अहमद ने शुभमन गिल को 84 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 17.1 ओवर में चार विकेट पर 145 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर राहुल तेवतिया क्रीज पर।
मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में 9 रन बने। गुजरात का स्कोर 17 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन। शुभमन गिल 84 और डेविड मिलर 11 रन बनाकर क्रीज।
अक्षर पटेल के इस ओवर में 16 रन बने। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 136 रन। शुभमन गिल 82 और डेविड मिलर पांच रन बनाकर क्रीज पर।
नए बल्लेबाज के तौर डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं। 15 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर तीन विकेट पर 120 रन। शुभमन गिल 67 और मिलर चार रन बनाकर क्रीज पर। कुलदीप यादव के इस ओवर में 11 रन बने। उन्होंने अपने चार ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया।
फिफ्टी लगाने के बाद गिल ने अक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। 14 वें ओवर में लगातार दो चौके जड़े। खलील के इस ओवर में 11 रन बने एक विकेट गिरा। हार्दिक पांड्या को आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए। 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। गुजरात का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन।
गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की फिफ्टी पूरी। उन्होंने इसके लिए 32 गेंद लिए। कुलदीप यादव के इस ओवर में 9 रन बने। टीम का स्कोर 13 ओवर में दो विकेट पर 98 रन।
IPL 2022, GT vs DC Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): शुभमन गिल इस सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। वह पहले मैच में खाता नहीं खोल पाए थे। विजय शंकर को नंबर 3 पर उतारना भी लाभदायक साबित नहीं रहा। पहले मैच में शुभमन गिल और विजय शंकर की नाकामी के कारण पूरा बल्लेबाजी क्रम दबाव में आ गया था। डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर के रूप में टीम का मिडिल ऑर्डर ठीक लग रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट विजय शंकर के बैटिंग क्रम में परिवर्तन पर विचार कर सकता है। मोहम्मद शमी पिछले मैच में गेंद के साथ शानदार थे। हालांकि, उन्हें वरुण एरोन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। डेथ ओवर्स में गुजरात की गेंदबाजी पटरी से उतरती दिखी थी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है, लेकिन राशिद खान उनके विकेट झटकने की क्षमता रखते हैं। शमी के साथ राशिद का प्रदर्शन इस मैच में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकता है। हार्दिक पंड्या और लॉकी फर्ग्यूसन के पास काफी अनुभव है। उन्हें इस मुकाबले में इसका अच्छा इस्तेमाल करना होगा।