Puneri Paltan vs Dabang Delhi :प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 35वें मैच में शनिवार को दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को मात दी। नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 32-30 से हराया। दबंग दिल्ली की छह मैचों मे यह पांचवीं जीत है और टीम 26 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है।
जोगिंदर नरवाल और रविंदर पहल दिल्ली के लिए डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया। पहले दस मिनट के अंदर ही पुनेरी पलटन की टीम ऑल आउट हो गई। दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत और नवीन ने अपने खेल से प्रभावित किया। पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद दिल्ली ने पुनेरी पर 8 अंक की बढ़त हासिल की। नवीन ने पहले हाफ के दौरान 8 प्वॉइंट्स बटोरे।