Gujarat Fortune Giants vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग के 34वें मैच में तमिल थलाइवाज ने गुजराज फॉर्च्यूनजायंट्स को रोमांचक मैच में मात दी। तमिल थलाइवाज ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 34-28 से हराया। सचिन तंवर ने पहले हाफ के दौरान अच्छा खेल दिखाया और लगातार गुजरात को प्वॉइंट्स दिलाने का काम किया। तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी, शब्बीर बापू और वी अजीथ कुमार टीम को वापस मैच में लाने का काम किया और पहले हाफ के ठीक पहले गुजरात पर लीड बना ली।

पहले हाफ से ठीक पहले अजय ठाकुर ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को ऑल कर तमिल को पांच प्वॉइंट्स की बढ़त दिलाई। शुरुआती दस मिनट में पिछड़ने के बाद तमिल ने कमाल की वापसी की और पहले हाफ में गुजरात पर 10-15 की लीड बना ली। दूसरे हाफ में गुजरात के खिलाड़ी वापसी करने में नाकाम रहे और तमिल की टीम लगातार बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की।