इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स(PBKS) ने मंगलवार (26 मार्च) को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को एक बड़े स्कोर वाले मैच में हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए 243/5 रन बनाने के बावजूद पंजाब की टीम मुश्किल में पड़ गई। साई सुदर्शन और जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी।
14वें ओवर तक 170 रन बनाने के बाद गुजरात ने मैच पर पकड़ बना ली थी। हालांकि, डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी ने पंजाब को को एक शानदार जीत दिलाने में मदद की। पंजाब ने 15वें से 17वें ओवर के बीच सिर्फ 18 रन दिए। इससे गुजरात बैकफुट पर चली गई। पंजाब की जीत में इम्पैक्ट सब विशाक विजयकुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने शेरफेन रदरफोर्ड के खिलाफ वाइड यॉर्कर योजना को अंजाम दिया।
अर्शदीप ने रचा चक्रव्यूह
मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि जब पंजाब के लिए डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह ने प्लान बनाया। अय्यर ने कहा कि अर्शदीप ने देखा कि गेंद थोड़ी रिवर्स हो रही थी और उन्होंने तेज गेंदबाजों से वाइड यॉर्कर फेंकने को कहा। बल्लेबाजों को ऑफसाइड में हिट करने का प्रयास करना था, जिधर ग्राउंड बड़ा था। अय्यर ने कहा कि थूक से गेंदबाजों को मदद मिल रही है। गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में थूक काफी उपयोगी होता। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह बैन है। बीसीसीआई ने आईपीएल में इसे इस्तेमाल की अनुमति दी है।
गेंद पर लार लगाने से गेंदबाजों को मदद
श्रेयस ने कहा, “अर्शदीप ने इसमें (वाइड यॉर्कर प्लान) अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गेंद थोड़ी रिवर्स हो रही है। मुझे लगता है कि गेंद पर लार लगाने से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही है। उन्होंने साई को आउट किया और इससे मैच पलटा। फिर वह आए और कहा कि बहुत देर करने क् बजाय वाइड यॉर्कर शुरू करते हैं।”
विशाक विजयकुमार पर श्रेयस क्या बोले
विशाक विजयकुमार पर श्रेयस ने कहा, “वह एक मजेदार व्यक्ति है। उसके अंदर ऐसे गुण हैं कि वह सही रवैये के साथ आता है। उसने आते ही यॉर्कर फेंका। उसने अपना संयम और धैर्य बनाए रखा।” विशाक विजयकुमार ने डेथ ओवर में 3 ओवर में 28 रन दिए। पहले 2 ओवर में केवल 10 रन दिए।