भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इन दिनों कनाडा में चल रही ग्लोबल टी-20 लीग में धमाल मचा रहे हैं। युवराज इस लीग में टोरंटो नेशनल्स की ओर से खेल रहे हैं। वे टीम के कप्तान भी हैं। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। वे वैंकूवर नाइट्स की अगुआई कर रहे हैं। वे भी अपने बल्ले से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं। 29 जुलाई को दोनों का अलग-अलग टीमों से मुकाबला था।

दोनों की टीमें जीत हासिल नहीं कर पाईं, लेकिन मैच के बाद इन दिग्गज क्रिकेटरों ने जमकर डांस किया। वैंकूवर नाइट्स के आंद्रे रसेल भी पंजाबी गाने पर जमकर थिरके। रसेल ने खिलाड़ियों का मस्ती करने वाला यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व मिस वर्ल्ड एरिन हॉलैंड ने अपने ट्विटर हैंडल पर गेल और युवराज के डांस करने वाला वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने यूजर्स से यह भी पूछा कि दोनों में कौन बेहतर डांसर है।

डांस का यह वीडियो 29 जुलाई की रात का है। उस दिन टोरंटो नेशनल्स का विन्नीपेग हॉक्स और वैंकूवर नाइट्स का मॉट्रिंयल टाइगर्स से मैच था। ओनटारियो में विन्नीपेग के खिलाफ मैच में युवराज ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। उनकी टीम के कीरोन पोलार्ड ने 21 गेंद पर 52 रन ठोके। हालांकि, युवराज की टीम विन्नीपेग को हराने में असफल रही। उसे 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

युवराज के बाद गेल की टीम मैदान पर उतरी। गेल ने मॉट्रियल टाइगर्स के खिलाफ मैच में 7 चौके और 12 छक्के की मदद से 54 गेंद पर 122 रन की पारी खेली। हालांकि, वे भी अपनी टीम के सिर पर जीत का सेहरा बांधने में असफल रहे। दरअसल, खराब मौसम के कारण मॉट्रिंयल टाइगर्स को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। इस कारण मैच का नतीजा नहीं निकला।

 

 

 

View this post on Instagram

 

This #guy is the happiest man alive I swear

A post shared by Andre Russell (@ar12russell) on