भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी सही साबित किया और कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में भुवनेश्वर कमार ने जहां एक तरफ शानदार शुरुआत दिलाई और दो शुरुआती विकेट झटके वहीं, उनके एक कैच ने भी सभी का दिल जीत लिया। वहीं बल्लेबाज भी उनके इस कैच को देखकर हैरान दिखा।

दरअसल हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और हैंड्सकांब के बीच शानदार साझेदारी पनपनी शुरू हो गई थी। दोनों बल्लेबाज स्पिनर्स गेंदबाजों को अच्छे से खेल रहे थे इसके बाद रणनीति में बदलाव करते हुए कप्तान कोहली ने गेंद शमी के हाथों में दी। 35वें ओवर की 5वीं गेंद थी और शमी ने मैक्सवेल को उछाल भरी गेंद फेंकी जिसपर उन्होंने शॉट खेला लेकिन भुवी जो सीमारेखा के पास खड़े थे उन्होंने आगे आते हुए कमाल का कैच पकड़ा।

इस सीरीज की बात करें तो इसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता था जबकि दूसर मैच में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में सीरीज के लिहाज से बेहद अहम इस मुकाबले में खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं जबकि अभी 12 ओवर का खेल बचा है।