IPL 2026 auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाना है और इसके लिए 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। 30 नवंबर को आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की जो डेडलाइन थी वो खत्म हो चुकी है। इस बार की नीलामी में कुल 77 स्लॉट भरे जा सकते हैं जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
इस बार की मिनी नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है उसमें मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, दीपक हुडा, वेंकटेश अय्यर, सरफराज खान, शिवम मावी, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, संदीप वॉरियर और उमेश यादव जैसे भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार मिनी-नीलामी 16 दिसंबर को अबूधाबी में आयोजित किया जाएगा।
1355 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
क्रिकबज के मुताबिक नीलामी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के भी कई दिग्गज शामिल हैं। कैमरून ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें खरीदार मिलने की उम्मीद है। जोश इंग्लिस जिनकी शादी की वजह से उपलब्धता पक्की नहीं है ने भी ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है। इस पूरी लिस्ट में इंग्लैंड के जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ी भी हैं।
नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे ग्लेन मैक्सवेल
दिलचस्प बात यह है कि ग्लेन मैक्सवेल, जिन्हें IPL 2025 के बाद पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था, इस लिस्ट में नहीं हैं। इस बार सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर ने 2 करोड़ की बेस प्राइस लिस्ट में शामिल हैं जबकि 43 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है जिसमें कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जेमी स्मिथ, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक (दोनों अफगानिस्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेज़र-मैकगर्क, इंग्लिस, मुस्तफिज़ुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, माइकल ब्रेसवेल, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्खिया, मथीसा पथिराना, महेश थीकशाना और हसरंगा शामिल हैं।
विराट कोहली, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच क्या है मनमुटाव? इसे खत्म करना BCCI की जिम्मेदारी
आईपीएल के पुराने खिलाड़ी शाकिब अल हसन जिन्होंने नौ सीजन में 71 मैच खेले हैं उन्होंने खुद का बेस प्राइस एक करोड़ रखा है जबकि न्यूज़ीलैंड के दाएं हाथ के स्पिनर आदित्य अशोक का बेस प्राइस 75 लाख है। शाई होप, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ का बेस प्राइस 2 करोड़ है। स्प्रेडशीट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ़्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और यूएसए समेत 14 देशों के विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। मलेशिया के भारतीय मूल के खिलाड़ी व दाएं हाथ के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह का बेस प्राइस 30 लाख है और उन्होंने भी अपना नाम ऑक्शन के लिए इनरोल किया है।
2 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, रचिन रविंद्र, गेराल्ड कोएत्जी, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्खिया, रिली रूसो, तबरेज शम्सी, डेविड विले, वानिंदु हसरंगा, मथीसा पथिराना, महेश थीकशाना, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन अल्जारी जोसेफ।
