Major League Cricket 2025: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ दिन पहले ही वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन वो टी20 प्रारूप में खेल रहे हैं। अब उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के तीसरे सीजन में वाशिंगटन फ्रीडम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इस टीम के कप्तान थे, लेकिन अब मैक्सवेल को कप्तान बनाया गया है।

ग्लेन मैक्सवेल ने किया स्टीव स्मिथ को रिप्लेस

स्टीव स्मिथ ने पिछले सीजन में इस टीम की कप्तानी की थी और उन्हें पूरी तरह के कप्तानी से नहीं हटाया गया है। फ्रेंचाइजी की तरफ से कहा गया है कि स्मिथ इस सीजन में सिर्फ 2 मैचों के लिए ही उपलब्ध हो पाएंगे और उन मैचों में वही टीम की कप्तानी करेंगे। जिन मैचों में वो नहीं होंगे मैक्सवेल ये जिम्मेदारी निभाएंगे।

वाशिंगटन फ्रीडम मेजर क्रिकेट लीग के इस सीजन में अपना पहला मैच 12 जून को कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलिजीयम में कोरी एंडरसन की अगुवाई वाली सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ खेलेगा। स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल के कारण टूर्नामेंट की शुरुआत मैचों से चूक जाएंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। स्मिथ इन दो असाइनमेंट के बीच थोड़े समय के लिए ही उपलब्ध रहेंगे।

दो मैचों में कप्तानी करेंगे स्टीव स्मिथ

स्मिथ वाशिंगटन फ्रीडम के लिए सिर्फ दो मैचों में कप्तानी करेंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल बाकी सीजन के लिए टीम की कप्तानी करेंगे। मैक्सवेल ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जो अगले साल भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है। मैक्सवेल पिछले सीजन में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए खेले थे। उन्होंने पांच पारियों में 38.25 की औसत से 153 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। गेंद के साथ उन्होंने आठ मैचों में 17 की औसत और 6.66 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए।

मैक्सवेल के पास कप्तानी करने का भी अनुभव है और उन्होंने 65 बिग बैश लीग मैचों में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में इस टीम ने 34 जीत हासिल की और 30 मैचों में हार का सामना किया और एक मैच बेनतीजा रहा, हालंकि उन्हें अभी तक बीबीएल खिताब नहीं जीता है। इसके अलावा उन्होंने 2017 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का भी नेतृत्व किया था।

मेजर क्रिकेट लीग 2025 के लिए वाशिंगटन फ्रीडम की टीम

स्टीव स्मिथ, मार्क चैपमैन, मुख्तार अहमद, जैक एडवर्ड्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मिचेल ओवेन, अभिषेक पराडकर, ओबस पिएनार, इयान हॉलैंड, जस्टिन डिल, एंड्रीज गौस, लाहिरू मिलन्था, सौरभ नेत्रावलकर, अमिला अपोंसो, यासिर मोहम्मद, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन बेनरेनडॉर्फ, बेन सियर्स।