कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट का जन्म 15 दिसंबर 1988 को हरियाणा के भिलाई में हुआ था। गीता ने दिल्ली में हुए 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड बनाया था। गीता की सफलता पर मशहूर अभिनेता आमिर खान ने 2016 में ‘दंगल’ फिल्म बनाई थी। गीता ने कपिल शर्मा के शो पर खुलासा किया था कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 का सेमीफाइनल मुकाबला उनके करियर का सबसे मुश्किल मैच था। इस मैच के दौरान एक बार लगा था कि वो पदक नहीं जीत पाएंगी।

तीन साल पहले शो के दौरान कपिल शर्मा ने गीता और बबीता से पूछा, ‘‘आपकी लाइफ की अब तक सबसे मुश्किल कुश्ती कौन सी रही है? जिसमें आपको लगा कि हार भी सकती थी, लेकिन जीत के बाद बहुत खुशी हुई हो।’’ इस पर गीता ने कहा, ‘‘कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल का मैच सबसे मुश्किल था। उस मैच में नाइजीरिया की पहलवान मेरे सामने थी। वो दिखने में भी काफी स्ट्रॉन्ग थी। सेमीफाइनल में जब उसके साथ कुश्ती आई थी तो वह काफी मुश्किल था। क्योंकि वो अगर मैं हार जाती तो मेडल मिलना मुश्किल था।’’

गीता ने आगे कहा था, ‘‘एक राउंड वो जीत गई, एक राउंड मैं जीत गई। उस टाइम हमारा क्लिंच का होता था। टॉस में जो जीतता है वो पैर पकड़ेगा। टॉस भी वही जीत गई। अटैक भी वही करेगी। 30 सेकंड तक मेरे पैर को पकड़ेगी। रेड जोन से मैंने वापसी की। शायद भगवान ने मुझे बचाया और तुरंत मुझे पॉइंट मिल गए।’’ वहीं, बबीता ने कहा कि मेरे सारे मैच मुझे मुश्किल ही लगते हैं।

गीता को बचपन से ही पिता महाववीर ने कुश्ती के गुर सिखाए। गीता ने साल 2019 में अपने साथी रेसलर पवन कुमार से शादी की और एक बच्चे की मां भी बनीं। भारत के लिए गीता ने कई सारे मेडल जीते और देश का नाम दुनिया में रोशन किया। इस भारतीय महिला पहलवान ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक, 2012 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक, एशियन गेम्स 2012 और 2015 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया।