भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारत को विश्वविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अभी हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। उन्होंने साफ किया था कि अब वो किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेलेंगे। अब जब आईपीएल की सुगबुगाहट तेज हो गई है तो गंभीर को लेकर चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया है। अपनी कप्तानी में दो बार केकेआर को विजेता बनाने वाले गंभीर के लिए पिछला सीजन भले ही खास न रहा हो लेकिन आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वो हमेशा सुर्खियों में रहेंगे। अब जब उन्होंने संन्यास ले लिया है तो खबरे हैं कि गंभीर इस सीजन इस टीम के साथ अपना जलवा बिखेरेंगे।
दरअसल अब गंभीर आईपीएल के इस सीजन से एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में अपनी प्रतिभा का दीवाना बनाने वाले गंभीर अब अटकलें हैं कि किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुडेंगे, जिसको लेकर पंजाब और गंभीर दोनों ने ही हालिया ट्वीट किए हैं। हालांकि इस टीम में वो बल्लेबाजी कोच या किसी और भूमिका के रूप में नजर आ सकते हैं क्योंकि माइक हसन तो पहले से ही इस टीम की कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

 

इसको लेकर गंभीर और पंजाब के बीच कई ट्वीट हुए हैं। जिसमें पंजाब ने पहले गंभीर को उनकी टीम से जुड़ने के लिए बधाई दी थी वहीं गंभीर ने इसके जवाब में लिखा कि जल्द ही आपसे मिलते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर अपने बल्ले से कई मुकाबलों का परिणाम बदल देने वाले गंभीर कोच की भूमिका में किस तरह से नजर आते हैं।