श्रीलंकाई क्रिकेटप्रेमियों और गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर मौजूद खिलाड़ियों ने कुमार संगकारा को आज उस मैदान पर भावभीनी विदाई दी जहां 15 बरस पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था ।
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 63 रन से जीता लेकिन संगकारा सिर्फ पांच और 40 रन ही बना सके । टीम की जीत के बाद हालांकि उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी ।
मैच खत्म होते ही वह अपने साथी खिलाड़ियों की ओर दौड़े और सबसे पहले जीत के नायकों दिनेश चांदीमल और रंगाना हेराथ को गले लगाया । इसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज उनसे गले मिले ।
तेज गेंदबाजों धम्मिका प्रसाद और अन्य ने उन्हें कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया । दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया । वीआईपी बाक्स में संगकारा का पूरा परिवार मौजूद था ।