अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आगाज मौजूदा चैंपियन नॉर्दर्न वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के मैच के साथ 19 नवंबर को होगा। दिन का दूसरा मुकाबला घरेलू टीम अबुधाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।

दो बार की चैम्पियन नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम में मोईन अली और क्रिस जॉर्डन जैसे दिग्गज है तो वही दिल्ली बुल्स की टीम में ड्वेन ब्रावो और इयोन मोर्गन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। 19 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा।

टीम अबुधाबी में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और इंग्लैंड के सुपरस्टार लियाम लिविंगस्टोन हैं, जबकि बांग्ला टाइगर्स में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस होंगे। टीम में पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी भी थे लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट से पहले अपना नाम वापस ले लिया।

अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट के अध्यक्ष और मालिक शाजी उल मुल्क ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘हम क्रिकेट के सबसे तेज प्रारूप के एक और रोमांचक सत्र में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को देखने का इंतजार कर रहे हैं।’’

कार्यक्रम के मुताबिक दूसरे दिन युसुफ पठान की टीम द चेन्नई ब्रेव्स का सामना डेक्कन ग्लैडिएटर्स से होगा, जिसमें आंद्रे रसेल जैसे विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ी हैं।

टी10 टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

  • 19th November– Northern Warriors vs Delhi Bulls – 6 pm
    Team Abu Dhabi vs Bangla Tigers – 8 pm
  • 20th November– Deccan Gladiators vs The Chennai Braves – 4 pm
    Northern Warriors vs Team Abu Dhabi – 6 pm
    Delhi Bulls vs Bangla Tigers – 8 pm
  • 21st November– Team Abu Dhabi vs Deccan Gladiators – 4 pm
    Delhi Bulls vs The Chennai Braves – 6 pm
    Bangla Tigers vs Northern Warriors – 8 pm
  • 22nd November– Deccan Gladiators vs Delhi Bulls – 6 pm
    The Chennai Braves vs Team Abu Dhabi – 8 pm
  • 23rd November– Northern Warriors vs Deccan Gladiators – 6 pm
    Bangla Tigers vs The Chennai Braves – 8 pm
  • 24th November– Delhi Bulls vs Team Abu Dhabi – 6 pm
    The Chennai Braves vs Northern Warriors – 8 pm
  • 25th November– Bangla Tigers vs Deccan Gladiators – 6 pm
    Delhi Bulls vs Northern Warriors – 8 pm
  • 26th November– Bangla Tigers vs Team Abu Dhabi – 6 pm
    The Chennai Braves vs Deccan Gladiators – 8 pm
  • 27th November– Team Abu Dhabi vs Northern Warriors – 4 pm
    The Chennai Braves vs Bangla Tigers – 6 pm
    Delhi Bulls vs Deccan Gladiators – 8 pm
  • 28th November– Team Abu Dhabi vs The Chennai Braves – 4 pm
    Deccan Gladiators vs Northern Warriors – 6 pm
    Bangla Tigers vs Delhi Bulls – 8 pm
  • 29th November– Deccan Gladiators vs Team Abu Dhabi – 6 pm
    Northern Warriors vs The Chennai Braves – 8 pm
  • 1st December– Deccan Gladiators vs Bangla Tigers – 6 pm
    The Chennai Braves vs Delhi Bulls – 8 pm
  • 2nd December– Northern Warriors vs Bangla Tigers – 6 pm
    Team Abu Dhabi vs Delhi Bulls – 8 pm
  • 3rd December– Qualifier 1 – 4 pm
    Eliminator – 6 pm
    Qualifier 2 – 8 pm
  • 4th December– 3rd Place Match – 6 pm
    FINAL – 8 pm

टूर्नामेंट का आयोजन शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा जहां 15 दिनों के अंदर 35 मुकाबले खेले जाएंगे। हर टीम एक-दूसरे से दो-दो मैच खेलगी। शीर्ष चार टीमें क्वालीफायर और एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट का प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स (हिंदी), कलर्स सिलेप्लेक्स एचडी (इंग्लिश), रिश्ते सिनेप्लेक्स (हिंदी) पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग आप वूट (Voot) और जियो टीवी पर देख सकते हैं।