IPL Auction MI Team 2019 Players List: क्रिकेट जगत की सबसे रोमांचक लीग आईपीएल के 12वें सीजन के लिए 18 दिसंबर को जयपुर में कुल 346 खिलाड़ियों के लिए बोली लगी जिसमें कुल 60 खिलाड़ियों पर दांव खेला गया और 40 भारतीय और 20 विदेशी क्रिकेटर्स पर बोली लगाई गई। इसमें अगर तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम ने अंतिम समय पर युवराज को 1 करोड़ देकर अपनी टीम में जगह दी है। इसके साथ-साथ टीम में लसिथ मलिंगा (2 करोड़), अनमोलप्रीत सिंह (80 लाख), बरिंदर सरन( 3 करोड़ 40 लाख) , पंकज जासवाल और राशिख सलाम को 20-20 लाख की राशि में टीम के साथ जोड़ा गया है।
मुबई इंडिंयंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेनः
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कडेंय, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्टिंन डी कॉक, एविन लेविस, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनेघन, एडम मिलने और जेसन बेहरनडॉर्फ।
ये खिलाड़ी किए गए रिलीजः सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, मोहसिन खान, एमडी निद्धेश, शरद लम्बा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान और अकिला धनंजय।
IPL 2019- CSK squad, SRH squad, DC squad, RCB squad, KKR squad
आखिरकार मुंबई की टीम ने युवराज पर भरोसा जताते हुए उन्हें 1 करोड़ में शामिल कर ही लिया । इस सीजन युवराज मुंबई से जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
पंकज जासवाल को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा। ये उनका बेस प्राइज भी था
बरिंदर स्त्रां को मुंबई की टीम ने 340 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है।
मुंबई की टीम ने अनमोल प्रीत को 80 लाख में टीम में शामिल किया है।
अपने पुराने खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए मुंबई की टीम ने 2 करोड़ में लसिथ मलिंगा को टीम में जोड़ लिया है।
इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ही रही है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस सीजन इस टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।