इंचियोन। एशियाई खेलों में आज दो कांस्य जीतकर अपने पेशेवर कैरियर को अलविदा कहने वाले भारत के इकलौते ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि अब से वह सिर्फ शौकिया निशानेबाजी करेंगे ।
एशियाई खेलों में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम कांस्य के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में पहली बार कांसे का तमगा जीतने वाले बिंद्रा ने कल के अपने ट्वीट के बारे में कहा,‘‘ वह ट्वीट काफी आसान था । मुझे समझ में नहीं आता कि किस बात का कन्फ्यूजन है । मैंने कहा कि मैं 20 साल से पेशेवर निशानेबाज हूं जिसमें मैने निशानेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया । लेकिन कल से मैं सिर्फ शौकिया निशानेबाजी करूंगा और हफ्ते में दो बार अभ्यास करूंगा ।’’
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह आवेग में आकर लिया गया फैसला नहीं है बल्कि काफी सोच समझकर उन्होंने यह तय किया है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है । मुझे नहीं पता कि मैं शौकिया तौर पर कैसा प्रदर्शन करूंगा क्योंकि मैं हमेशा से ऐसा निशानेबाज रहा हूं जिसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है ।’’
रियो ओलंपिक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘मैने अभी उसका जवाब दिया । मैं रियो ओलंपिक के बारे में क्या कह सकता हूं ।’’
यह पूछने पर कि क्या यह उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट है, उन्होंने कहा ,‘‘ शायद । पता नहीं ।’’