स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया है। रोजर फेडरर ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल में पांच सेट्स तक चले मैराथन मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से मात देकर पांचवीं बार आॅस्ट्रेलियन ओपन खिताबी पर कब्जा जमाया। यह रोजरर फेडरर के करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। फेडरर ने पांच साल के लंबे अंतराल के बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीता है। उन्होंने अंतिम बार 2012 में विंबलडन खिताब अपने नाम किया था। फेडरर ने इससे पहले 2010 में आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।
साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में टेनिस जगत के दो दिग्गज स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर लंबे अरसे बाद एकदूसरे के सामने खिताबी मुकाबले में थे। रोजर फेडरर ने एक बार फिर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस जगत में इस खिताबी मुकाबले को ड्रीम फाइनल की तरह देखा गया और सभी खेल प्रेमियों की नज़रें इस पर जमीं थी। ऐसा नहीं है कि यह दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ रहे हों। लेकिन, इस मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे। राफेल नडाल इस समय एटीपी रैकिंग में नौवें स्थान पर हैं, वहीं फेडरर 17वें स्थान पर हैं।
फाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने इस मुकाबले को दो महान टेनिस खिलाड़ियों के बीच सर्वश्रेष्ठ खेल बताया तो किसी ने दोनों को महान एथलीट बताया। रोजर फेडरर को जीत पर लोगों ने बधाईयां दी हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर राफेल नडाल के खेल की भी तारीफ हो रही है। भारत के महान क्रिकेटर और रोजर फेडरर के बड़े प्रशंसक सचिन तेंदुलकर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है और इस मुकाबले को ‘क्लैश आॅफ द टाइटंस करार दिया’ है। वहीं, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है, ‘यदि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान हैं तो रोजर फेडरर टेनिस के जीज़स क्राइस्ट से कम नहीं हैं।’
Truly a clash of the titans! What a match 🙂 Congratulations @rogerfederer on winning the #AusOpen finals. pic.twitter.com/8TMJ6ZXZUK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 29, 2017
https://twitter.com/virendersehweg/status/825679233879904256?ref_src=twsrc%5Etfw
Federer does it again, champion athlete ???#AusOpen
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) January 29, 2017
The GREATEST athlete of our time and the greatest sport to watch! @rogerfederer take a bow! @RafaelNadal take a bow! #UnbelievableTennis
— Alan Wilkins (@alanwilkins22) January 29, 2017
What a comeback this is, take my hat out for the greatest tennis player ever.But spare a thought for the man who put on an incredible show.
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) January 29, 2017
We've got the game we wanted! Two great champions laying out a spread. #FedererNadal
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 29, 2017
Great performance by @rogerfederer ?????#AusOpen2017 champion
— Saina Nehwal (@NSaina) January 29, 2017
https://twitter.com/KP24/status/825681981103038464?ref_src=twsrc%5Etfw

