पोलैंड की इगा स्वोटेक ने पिछले चार वर्षों में तीसरे फ्रेंच ओपन खिताब के साथ पेरिस की मिट्टी पर अपना दबदबा जारी रखा। इगा स्वोटेक ने शनिवार 10 जून 2023 को अपने चौथे ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा करने के लिए गैर-वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को रोमांचक फाइनल में 6-2 5-7 6-4 से हराया।
पिछले साल अप्रैल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के बाद से स्वोटेक अब 26 ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में से केवल दो में हारी हैं। यही नहीं 22 साल की इगा स्वोटेक, मोनिका सेलेस के बाद से रोलां गैरों में लगातार ट्रॉफी जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गईं। मोनिका सेलेस ने 1990-92 में लगातार फ्रेंच ओपन जीता था।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। चार साल पहले प्राग ओपन क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में मुचोवा नेइगा स्वोटेक को 4-6, 6-1, 6-4 से मात दी थी। उस समय इगा स्वोटेक की 95वीं और मुचोवा की 106वीं रैंकिंग की खिलाड़ी थीं। हालांकि, अब हालात अलग हैं। इगा स्वोटेक पिछले एक साल से नंबर एक की कुर्सी पर कायम हैं, जबकि कैरोलिना मुचोवा का करियर चोटों के कारण काफी प्रभावित रहा है। वह टूर्नामेंट में गैरवरीय खिलाड़ी के रूप में खेली थीं।
इगा स्वोटेक के ग्रैंड स्लैम खिताब
2020: वुमन्स सिंगल्स फ्रेंच ओपन चैंपियन
2022: वुमन्स सिंगल्स फ्रेंच ओपन चैंपियन
2022: वुमन्स सिंगल्स यूएस ओपन चैंपियन
2023: वुमन्स सिंगल्स फ्रेंच ओपन चैंपियन
इगा स्वोटेक ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम 2019 में खेला था। अगले साल ही पहली बार चैंपियन भी बन गईं। हालांकि, वह 2021 में कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाईं, लेकिन 2022 में उन्होंने यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन दोनों की ही ट्रॉफियां अपने नाम की थीं।