French Open 2021 womens singles Final: चेक गणराज्य की गैर वरीय बारबोरा क्रेजीकोवा ने अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा को 6-1, 2-6, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। क्रेजीकोवा के कैरियर का यह पांचवां खिताब है। पिछले पांच साल में रोलां गैरो पर खिताब जीतने वाली वह तीसरी गैर वरीय खिलाड़ी है। वह अब वर्ष 2000 के बाद दोहरा खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में होंगी। उस समय मैरी पियर्स ने महिला एकल और युगल दोनों खिताब जीते थे।
क्रेजीकोवा और कैटेरिया सिनियाकोवा पहले ही दो ग्रैडस्लैम युगल खिताब जीत चुकी हैं और अब उन्हें फाइनल खेलना है। अनास्ताासिया के कैरियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था। दूसरे सेट में उन्हें बाएं पैर में चोट का उपचार कराना पड़ा। क्रेजीकोवा के कैरियर का यह दूसरा डब्ल्यूटीए एकल खिताब है। उसने पिछले महीने फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में खिताब अपने नाम किया था। फ्रेंच ओपन महिला वर्ग में लगातार छठी बार कोई नई चैम्पियन बनी है।
First Slam Feels @BKrejcikova captures her maiden major singles title, defeating Pavlyuchenkova 6-1, 2-6, 6-4.#RolandGarros pic.twitter.com/Moql4x4XFD
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 12, 2021
2016 में स्पेन की गारबिन मुगुरुजा चैंपियन बनी थीं। उनके बाद 2017 में लातविया की येलेना ओस्तापेंको, 2018 में रोमानिया की सिमोना हालेप, 2019 में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, 2020 में पोलैंड की इगा स्वीतेक और 2021 में क्रेजीकोवा चैंपियन बनी हैं। क्रेजीकोवा 40 साल में महिला एकल का खिताब जीतने वाली चेक गणराज्य की पहली महिला खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले 1981 में हना मैंडिकोवा जीती थीं।
इससे पहले टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त और चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका ने एक मैच के बाद मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर नाम वापिस ले लिया था। मीडिया से बातचीत की अनिवार्यता को लेकर उनकी अधिकारियों से ठन गई थी। नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी को बाएं कूल्हे में चोट के कारण दूसरे दौर से बाहर होना पड़ा। सेरेना विलियम्स चौथे दौर में और गत चैम्पियन इगा स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में हार गई थी।