दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 16 महीने बाद कोर्ट पर वापसी की है। वे फ्रेंच ओपन (French Open 2021) ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट केतीसरे दौर में पहुंच गए हैं। फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया। एटीपी रैंकिंग में आठवें पायदान पर काबिज फेडरर ने 47वें नंबर के सिलिच को चार सेटों तक चले मुकाबले में शिकस्त दी। आमतौर पर कूल रहने वाले फेडरर मैच के दौरान गुस्से में दिखाई दिए। वे कोर्ट पर चेयर अंपायर से ही भीड़ गए।
दरअसल, फेडरर पहले सेट को 6-2 से जीत चुके थे। दूसरे सेट में वो 1-3 से पीछे चल रहे थे। उसी दौरान चेयर अंपायर इमैन्यूल जोसेफ ने उन्हें दो पॉइंट के बीच मिलने वाले समय का ज्यादा इस्तेमाल करने पर चेतावनी दे दी। उनपर स्लो होने का आरोप लगा। इस पर फेडरर गुस्सा हो गए। उनका कहना था कि फॉर्मल वार्निंग देने से पहले बात करनी चाहिए थी। करीब दो मिनट तक वे चेयर अंपायर से गुस्से में बात करते रहे। तभी सिलिच वहां पर पहुंचे। सिलिच के कुछ बोलने से पहले फेडरर उनसे पूछ बैठे, ‘सिलिच क्या मैं स्लो खेल रहा हूं?’ इस पर सिलिच ने कह दिया- हां, आप धीमा खेल रहे।
फेडरर फिर कहा, ‘‘मैं नियम को समझता हूं। मैं अपना तौलिया लेने के लिए एक कोने से दूसरे कोने में जा रहा हूं। मैं इसे जानबूझ कर नहीं कर रहा हूं।’’ फेडरर ने मारिन सिलिच को 6-2, 2-6, 7-6 (4), 6-2 से हराया। आठवीं वरीयता प्राप्त फेडरर अब गैर वरीय डोमिनिक कोपफर का सामना करेंगे जिन्होंने तीसवें नंबर के टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 6-2, 3-6, 6-4 से पराजित किया। दूसरी ओर, नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच को क्लेकोर्ट के विशेषज्ञ पाब्लो कुइवास को 6-3, 6-2, 6-4 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई।
मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल ने सुनसान पड़े सेंटर कोर्ट पर अपने पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी रिचर्ड गास्केट को सीधे सेटों में पराजित करके अपने 35वें जन्मदिन का जश्न मनाया। नडाल ने गास्केट को 6-0, 7-5, 6-2 से हराया और फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ अपने रिकार्ड को 17-0 पर पहुंचाया। गास्केट 2008 के बाद पिछले 12 मैचों में नडाल के खिलाफ एक सेट तक जीतने में असफल रहे हैं। नडाल की रोलां गैरां पर 102वीं जीत का गवाह बनने के लिए कोर्ट फिलिप चार्टियर में हालांकि कोई दर्शक नहीं था। कोरोना वायरस के नियमों के कारण सभी दर्शकों को रात नौ बजे स्टेडियम छोड़ना पड़ा था।