मौजूदा चैंपियन स्टैन वावरिंका, जापान के केई निशिकोरी और रोमानिया की पूर्व उप विजेता सिमोना हालेप ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके बुधवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीसरी सीड स्विट्जरलैंड के वावरिंका ने दूसरे दौर में जापान के विश्व में 93वें नंबर के खिलाड़ी टारो डेनियल को 7-6, 6-3, 6-4 से हराया। उन्होंने पहले सेट में टाईब्रेकर में दो सेट प्वाइंट बचाए और आखिर में इसमें 9-7 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में भी एक समय वे पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने इसके बाद वापसी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वावरिंका का अगला मुकाबला फ्रांस के जेरेमी चार्डी से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य के एडम पावलसेक को 6-4, 6-2, 6-4 से पराजित किया। दूसरे सीड एंडी मरे ने पांच सेट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीन बार यहां सेमीफाइनल में पहुंचे चुके मरे आठ साल में अपनी सबसे खराब ग्रैंडस्लैम हार से बच गये। उन्होंने लगातार दूसरे पांच सेट तक चले रोलां गैरां के मुकाबले में फ्रांस के माथियास बोरगे को 6-2, 2-6, 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी।
पांचवीं सीड जापान के निशिकोरी ने रू स के आंद्रे कुजनेत्सोव को 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। पिछले साल यहां क्वार्टर फाइनल और 2014 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले निशिकोरी अब स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से भिड़ेंगे। उन्होंने क्रोएशिया के इवान डोडिग को 6-2, 6-1, 6-3 से हराया। अमेरिका के जैक सौक ने भी जर्मनी के डस्टिन ब्राउन को 6-3, 7-6, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।
महिलाओं के वर्ग में छठी सीड हालेप ने कजाखस्तान की जरीना डियास को 7-6, 6-2 से हराया। वे पहले सेट में 1-4 से पीछे चल रही थीं लेकिन आखिर में उन्होंने टाईब्रेकर में 7-5 से यह सेट अपने नाम किया। उन्हें अब जापान की नाओमी ओसाका का सामना करना है। रू स की 13वीं सीड और 2009 की चैंपियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने ब्रिटेन की हीथर वाटसन को 6-1, 6-3 से पराजित किया। उन्हें हमवतन अनास्तेसिया पावलिचेनकोवा से भिड़ना है जिन्होंने तुर्की की कागला बुयुकाकसे को 6-3, 4-6, 6-1 से हराया। चौथी सीड स्पेन की गार्बाइन मुगुरू जा भी तीसरे दौर में पहुंच गर्इं हैं। उन्होंने फ्रांस की मर्टली जार्ज को 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। चेक गणराज्य की 11वीं सीड लूसी सैफरोवा ने स्विट्रजलैंड की विक्टोरिया गोलुबिच को 6-2, 6-2 पराजित किया।
सानिया, पेस, बोपन्ना दूसरे दौर में
टाप सीड सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने दारिया कासातकिना और एलेक्सजांद्रा पानोवा की जोड़ी को पराजित कर फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम की महिला युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया। मौजूदा विंबलडन, अमेरिकी ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सानिया-मार्टिना की जोड़ी ने क्लेकोर्ट मेजर के शुरूआती दौर में 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की। इस जोड़ी को अपना कैलेंडर स्लैम पूरा करने के लिये यहां खिताब जीतने की जरू रत है। अब इस जोड़ी का सामना कारिन नाप और मैंडी मिनेला की जोड़ी तथा नाओ हिबिनो और एरि होजोमी की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। लिेंडर पेस और रोहने बोपन्ना भी दूूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
सानिया-मार्टिना ने मैच में तीन बार अपनी सर्विस गंवाई और 12 ब्रैकप्वाइंट का सामना किया।