ICC Mens Emerging player of the year 2023: आईसीसी मेन्स इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है जिसमें भारत की तरफ से 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल है।

यशस्वी के अलावा इस बार जिन तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है उसमें न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र, साउथ अफ्रीका के 23 साल के युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और श्रीलंका के 23 साल के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका भी शामिल हैं। यशस्वी को यह खिताब हासिल करने के लिए इन तीन खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलेगी।

चार खिलाड़ियों में किसे मिलेगा यह अवॉर्ड

आईसीसी ने जिन 4 खिलाड़ियों को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए नॉमिनेट किया है उन्होंने पिछले साल अपनी-अपनी टीमों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पदापर्ण किया था और उनका प्रदर्शन भी टीम के लिए अच्छा रहा। यशस्वी जसवाल ने साल 2023 में भारत के दो प्रारूपों टी20 और टेस्ट में डेब्यू किया था।

2023 में यशस्वी ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने 57.60 की औसत के साथ 288 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था जबकि उनका बेस्ट स्कोर 171 रन रहा। वहीं पिछले साल उन्होंने भारत के लिए खेले 15 टी20 मैचों में 159.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 430 रन बनाए जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे और उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा।

यशस्वी के अलावा अगर न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र की बात की जाए तो उन्होंने इस साल कीवी टीम के लिए डेब्यू किया था और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कोएत्जी ने 2023 में खेले 3 टेस्ट मैचों में 10 विकेट लिए जबकि 14 वनडे मैचों में उन्होंने 31 विकेट चटकाए तो वहीं 4 टी20 मैचों में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। दिलशान ने इस साल श्रीलंका के लिए एक टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली तो वहीं 15 वनडे मैचों में उन्होंने 31 विकेट लिए। दिलशान ने 2023 में टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था जबकि टी20 में उन्होंने अगस्त 2022 में डेब्यू किया था।