केरल स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में चार महिला एथलीटों ने खुदकुशी की कोशिश की। वहीं खेल मंत्रालय ने इस घटना पर सख्ती दिखाते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

खेल मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि यदि इस मामले में साई का कोई अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केरल के अलपुझा जिले में स्थित साई केंद्र में प्रशिक्षण ले रही चार महिलाओं ने जहरीला फल खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमें एक खिलाड़ी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य का इलाज यहां के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।