श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा पाकिस्तान सुपर लीग 2018 में जमकर रन बना रहे हैं। 40 साल के संगाकारा इस टूर्नामेंट में मुल्तान सुल्तान की तरफ से खेल रहे हैं और लगातार टीम को बेहतर शुरुआत देने का काम कर रहे हैं। अपने देश के लिए आखिरी बार संगाकारा साल 2015 में खेलते नजर आए थे। पीएसएल के अलावा आईपीएल में भी लंबे अर्से तक संगाकारा खेलते नजर आए। भले ही संगाकारा ने क्रिकेट खेलना साल 2015 में ही छोड़ दिया हो, लेकिन आज भी वह अपनी बल्लेबाजी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को टक्कर देने का दम रखते हैं। इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में संगाकारा कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। बता दें कि आईपीएल की तरह ही पीएसएल में भी दुनियाभर के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं, लेकिन इनके बीच संगाकार अपनी बल्लेबाजी की वजह से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। मुल्तान सुल्तान की तरफ से खेलते हुए संगाकारा ने 4 मैचों में 59 की औसत से 177 रन बनाए हैं।

Shane watson, Virat Kohli, Virat Kohli captaincy, Shane Watson Praises Virat Kohli, Shane watson Defends Rivalry between Smith and Kohli, Ind vs Aus, India vs Australia, Cricket News, Sports News, India vs Australia Test Series
शेन वॉटसन ।(Photo: BCCI)

इस दौरान संगाकारा ने तीन अर्धशतक लगाने में भी कामयाबी हासिल की। वह अब तक इस टूर्नामेंट में 14 चौके और 9 छक्के लगा चुके हैं। संगाकारा के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ का नाम है, स्मिथ 5 मैचों में 148 रन बनाकर दूसरे स्तान पर मौजूद हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला। वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन इस लिस्ट में नंबर 3 पर हैं।

शेन वॉटसन ने 5 मैचों में 146 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। शेन वॉटसन इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। पिछले साल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए वॉटसन अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे थे, लेकिन पीएसएल में उनके फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।