मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर खावलरिंग लालरेमरूआटा की आइजोल में गुरुवार (8 जनवरी 2026) को एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान मौत हो गई। आइजोल के निकट माउबॉक के रहने वाले 38 वर्ष के लालरेमरूआटा दूसरे डिविजन के टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मैदान पर ही गिरकर उन्होंने दम तोड़ दिया।

Vijay Hazare Trophy 2025-26: दिल्ली, मुंबई समेत क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें पक्की, देखें पूरा शेड्यूल

भाषा के इनपुट के अनुसार, मिजोरम क्रिकेट संघ ने यह जानकारी साझा की। आपको बता दें कि खावलरिंग ने रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के लिए दो मैच खेले थे। साथ ही सात बार वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। वह स्थानीय स्तर पर कई क्लबों के लिए भी खेलते थे।

मिजोरम क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी करते हुए खावलरिंग की मौत पर शोक व्यक्त किया। संघ ने कहा,‘ उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति दे।’

कैसा रहा खावलरिंग लालरेमरूआटा का करियर?

खावलरिंग लालरेमरूआटा ने 20 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018-19 में मिजोरम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने हालांकि सिर्फ दो मैच ही खेले और चार पारियों में सिर्फ 17 रन बनाए। आखिरी बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह मार्च 2022 में नागालैंड के खिलाफ मैच में नजर आए थे।

तिलक वर्मा न्यूजीलैंड सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर, BCCI ने दी पूरी जानकारी; टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे?

वहीं उन्होंने 21 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में मिजोरम के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और आखिरी टी20 मैच नवंबर 2021 में सिक्किम के खिलाफ खेला था। टी20 क्रिकेट में खावलरिंग ने मिजोरम के लिए सात पारियों में 87 रन बनाए और 44 उनका सर्वोच्च स्कोर था। वह दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज थे।