IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 64 रन की नाबाद पारी खेलकर रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में रिकॉर्ड 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया अक्षर पटेल के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने अक्षर पटेल की शेर से तुलना की है। शेर से तुलना करने के पीछे उन्होंने कारण भी बताया।
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) भारतीय टीम से पूरी तरह प्रभावित दिखे। उन्होंने ‘कू ऐप’ पर लाइव सेशन के दौरान टीम इंडिया के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कू पोस्ट में कहा, ‘मैच फिनिशर बन रहे अक्षर पटेल की शानदार बल्लेबाजी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज में चमत्कार किया है, क्या शानदार पारी थी। क्या शानदार क्रिकेट का रत्न है। पता है वह कहां से आते हैं, वह वही जगह है, जहां से शेर आता है और अक्षर पटेल शेर की तरह खेले।’
कनेरिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उसे खेल का शानदार ढंग से आनंद ले रहा था, जिसने भी मैच देखा है वास्तव में उन्हें खेल से प्यार करना चाहिए था, जबर्दस्त क्रिकेट हुआ है, संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक बनाया। वह शानदार खेल रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह रनआउट हो गए।’
अक्षर पटेल को लेकर वह आगे बोले, ‘उन्होंने परिपक्व और समझदार तरीके के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन वह ‘अक्षर पटेल’ थे, जिन्होंने भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की थी। जब अक्षर बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया काफी पीछे थी लेकिन उन्होंने व्यवस्थित ढंग से बल्लेबाजी करके इसे आसान बना दिया।’
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘शानदार पारी खेलते हुए, उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक बनाया और भारत को शानदार जीत दिलाने के लिए 64 रन की बेहतरीन पारी खेली और शिखर धवन के नेतृत्व में एक और श्रृंखला जीती।’ दानिश कनेरिया ने संजू सैमसन की भी तारीफ की, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्षर के कहर बरपाने वाली पारी से पहले अर्धशतक बनाया।
Koo Appभारत के लिए अक्षर पटेल की वीरतापूर्ण बल्लेबाजी | वेस्टइंडीज फिर फारिक हो गई | शाई टन व्यर्थ! #cricketonkooView attached media content– Danish kaneria (@kan_261) 25 July 2022
दानिश कनेरिया ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड में बहुत अच्छे नजर आ रहे थे और उन्होंने भारत के लिए बहुत अच्छा शतक लगाया था, लेकिन वह अभी वेस्टइंडीज में कुछ कमजोर दिख रहे हैं। गुजरात के लड़के अक्षर पटेल ने उस समय अपनी भूमिका निभाई, जब बल्लेबाजी की जरुरत थी और 35 गेंद में रन बनाने और विकेट गिरने से रोकना आसान नहीं था।’
कनेरिया बोले, ‘संजू सैमसन में वह कला है जो लंबे समय तक बल्लेबाजी करने देती है, आज वह बदकिस्मत थे और आउट हो गए। वह टीम की जीत के लिए खेल रहे थे। भारत ने एक अच्छी श्रृंखला जीती। यह एक बहुत अच्छी श्रृंखला थी। वेस्टइंडीज पस्त हो गई, क्योंकि ना तो उनका स्वभाव वैसा है और ना उनके पास सिराज जैसी गेंदबाजी है।’ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमें अब बुधवार को तीसरे वनडे के लिए भिड़ेंगी।