भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अक्सर फनी वीडियो डालते रहते हैं। सहवाग ने रविवार को फेसबुक पर एक युवक का डांस करता हुआ वीडियो अपलोड किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ”क्रिस गेल”। इस वीडियो में वह युवक बिल्कुल अलग ही अंदाज में डांस करता दिखाई पड़ रहा है। सहवाग ने इस डांस की तुलना क्रिस गेल की डांस से करते हुए उन्हें याद किया। दरअसल, आईपीएल खेलने आने से पहले क्रिस गेल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एख वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह अपने अलग ही अंदाज में भांगड़ा करते नजर आ रहे थे। आईपीएल 2018 में आरसीबी के रिटेन नहीं किए जाने के बाद पंजाब की टीम ने गेल को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। नीलामी के पहले दिन और दूसरे दिन वह अनसोल्ड रहे, हालांकि इसके बाद पंजाब की स्पेशल रिक्वेस्ट पर उन्हें दोबारा ऑक्शन में लाया गया। तीसरी बार नीलामी में आते ही सहवाग ने उन पर बोली लगा दी। क्रिस गेल इस साल पंजाब के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे।
पिछले साल तक रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए गेल ने कई विस्फोटक पारियां खेली है। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम ही दर्ज है। इस बार आईपीएल को लेकर खिलाड़ी भी खासे उत्साहित दिख रहे हैं। सभी टीमों में लगभग आधे से ज्यादा खिलाड़ी नए हैं और ऐसे में टूर्नामेंट में कौन सी टीम बाजी मारेगी यह कहना बेहद मुश्किल है।
गेल को रिटेन नहीं करना आरसीबी पर भारी भी पड़ सकती है। एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल का नाम सबसे टॉप पर है। वहीं आरसीबी की बात करें तो पिछले सीजन टीम की गेंदबाजी कमजोर थी लेकिन इस सीजन बेंगलोर ने इस पर ध्यान दिया है।