नेपाल के युवा गेंदबाज संदीप लामिछाने को लंबे समय से चले आ रहे दुष्कर्म केस में दोषी करार दिया गया है। काठमांडू डिस्ट्रिक कोर्ट के न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। मामले की सुनवाई 24 दिसंबर को ही पूरी कर ली गई थी। सजा का फैसला अगली सुनवाई में होगा। लामिछाने पर पिछले साल अगस्त में 17 साल की लड़की द्वारा काठमांडू के होटल के कमरे में दुष्कर्म का आरोप लगा था। इसी साल जनवरी में उन्हें रिहा कर दिया था।

पिछले साल लगा था आरोप

21 अगस्त को काठमांडू की लड़की ने संदीप पर होट कमरे में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की थी। लामिचाने की समीक्षा याचिका पर न्यायाधीश ध्रुवा राज नंदा और रमेश दहल की संयुक्त पीठ ने शर्तों के साथ 20 लाख रुपये के जमानत बांड पर रिहा करने का आदेश दिया था। साथ ही साथ लामिछाने को भी विदेशी लीग में हिस्सा लेने की छूट दी है।

संदीप खेल चुके हैं आईपीएल

संदीप आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था। 2018 और 2019 वह खेले और 9 मैच में 13 विकेट ले लिए। वहीं नेपाल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 51 वनडे और 52 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 112 तो टी20 में 98 विकेट लिए हैं।

टी20 लीग्स में खेलते हैं लामिछाने

लामिछाने अपनी लेग स्पिन और खतरनाक गुगली के कारण दुनिया भर की बड़ी टी20 लीग में काफी लोकप्रिय क्रिकेटर थे जिसमें आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग और वेस्टइंडीज की कैरेबियाई प्रीमियर लीग शामिल हैं। लामिछाने के नाम वनडे में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे तेज 50 विकेट झटकने का रिकॉर्ड है। वह अंतिम बार इस साल अगस्त में कीनिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खेले थे।