former Aberdeen hero Josh Walker and Lauren Dinse: इंग्लैंड के स्टार फुटबॉलर जोश वाकर को नाइट क्लब के अंदर किसी और लड़की से बात करना महंगा पड़ गया। स्कॉटलैंड के नाइट क्लब में जोश वाकर किसी दूसरी लड़की से चैट कर रहे थे और इसी दौरान उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन डिनसे वहां पहुंच गई। ब्वॉयफ्रेंड को किसी और लड़की के साथ इस तरह बातें करता देख वह गुस्से से आग बबूला हो गई। लॉरेन डिनसे को जोश का किसी और लड़की से बात करना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के सिर पर गिलास दे मारी। सिर पर गिलास लगते ही जोश क्लब में ही बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उनके सिर पर 11 टांके लगाए।
स्कॉटलैंड स्थित एडिनबर्ग के लुलु क्लब में पिछले साल दिसंबर में यह हादसा हुआ था। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है। जोश वाकर और लॉरेन डिनसे लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। जोश वाकर ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। घुटने में लगातार हो रहे दर्द के कारण उन्होंने यह फैसला लिया। वाकर ने अपने करियर में UEFA Cup एक मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
इस मैच के लिए आज भी फुटबॉल फैंस वाकर को याद करते हैं। दरअसल, जर्मन जायंट्स के खिलाफ खेले गए नॉकआउट मुकाबले में वाकर ने गजब का प्रदर्शन कर टीम को हारने से बचा लिया था और मैच 2-2 से ड्रा पर आकर समाप्त हुआ। इस मैच के दौरान वाकर ने एक कमाल का गोल किया जिसे करना किसी भी खिलाड़ी के लिए फुटबॉल के मैदान पर आसान नहीं होता।
वाकर अंतिम बार लीग के कप्तान के रूप में साल 2017 में एडिनबर्ग सिटी के लिए खेले थे। वाकर ने 17 साल की उम्र में ही मिडिल्सब्रग के लिए फुटबॉल डेब्यू किया था। इसके बाद बोर्नमाउथ, नॉर्थम्प्टन टाउन, रॉदरहैम यूनाइटेड और आईएसएल के लिए बेंगलुरु एफसी में वकार ने फुटबॉल खेला था। बतौर मिडफिल्डर उनका करियर शानदार रहा है।
