अफ्रीकी दौरे के आखिरी टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। भारतीय टीम बल्लेबाजी क्रम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट टीम को सुधार करने की आवश्यकता है। पिछले मैच में तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम में अक्षर पटेल को जगह देने की वकालत की है। गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ”तीसरा मैच भारत के लिए बेहद अहम है, लिहाजा कप्तान विराट कोहली को काफी सोच-समझकर प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा। युजवेंद्र चहल पिछले मैच में 64 खर्चे थे, उनकी जगह इस मैच में अक्षर पटेल को मौका देना चाहिए”। गावस्कर ने कहा, ”टी-20 सीरीज में चहल की गेंद को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज आसानी से खेल रहे हैं। पहले दो मैचों में उनकी जमकर पिटाई हुई है, लिहाजा उनकी जगह कप्तान को अक्षर पटेल को आजमाना चाहिए। न्यूलैंड्स की पिच पर एक बार फिर बड़े स्कोर का मैच हो सकता है और अक्षर पटेल गेंदबाजी के अलावा बेहतर बल्लेबाजी करना भी बखूबी जानते हैं”।

Henrik klasen, Henrik klasen says, Henrik klasen statement, South Africa Yuzvendra Chahal Spin Balls, Likes to Play, Likes to Play spin, Yuzvendra Chahal balls, Henrik klasen runs, cricket news, sport news
युजवेंद्र चहल। (Source: BCCI)

बारिश के बावजूद दूसरे मैच को अंपायर्स ने बिना रोके जारी रखा। इस बात से गावस्कर बेहद खुश नजर आए। उन्होंने अंपायर्स की तारीफ करते हुए कहा, ”मैदान दर्शकों से भरा हुआ था और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी के दौरान बारिश भी लगातार हो रही थी। इसके बावजूद भी अंपायर्स ने मैच को पूरा होने दिया। अगर अंपायर्स चाहते तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत रिजल्ट की घोषणा पहले भी कर सकते थे।

भारतीय टीम तीसरे मैच में युजवेंद्र चहल के अलावा जयदेव उनादकट को भी बाहर बिठा सकती है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। अगर दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो जयदेव उनादकट काफी महंगे साबित हुए हैं।