भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में महज एक विकेट लेने में कामयाब रहे। उनादकट ने चार ओवर के अपने स्पेल में 33 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया। मैच के दौरान उनादकट गेंदबाजी करते समय एक बार मैदान पर भी गिर गए। इसके बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनादकट पर ताना कस दिया। गावस्कर ने कहा, ”इस साल आईपीएल ऑक्शन में उनादकट ने काफी कमाई की है। शायद यही वजह है कि उन्हें पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।” गावस्कर ने मुस्कुराते हुए कहा, “क्या उनादकट को जो पैसे दिए गए हैं, वो इसके योग्य है?” हालांकि, इसके बाद गावसकर ने अपनी बात को संभालते हुए कहा, ”मैं तो बस मजाक कर रहा था”। उनादकट ने पिछले साल पुणे की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। गावस्कर ने कहा, ”उनादकट अच्छी पेस के साथ गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा, उन्हें स्लो गेंदें फेंककर बल्लेबाजों को चकमा देना भी बखूबी आता है।”

Sunil Gavaskar, MS Dhoni, Former Indian Captain Sunil Gavaskar, Sunil Gavaskar Heaps Praise on Dhoni, Mahendra Singh Dhoni is a Best Finisher, Mahendra Singh Dhoni Step Down as Captain, Former Indian Captain Ms Dhoni
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर। (Photo: BCCI)

कमेंट्री के दौरान उनादकट की काबिलियत पर सवाल उठाना गावस्कर को महंगा पड़ सकता है। गावस्कर के कटाक्ष वाले बयान पर बीसीसीआई एक्शन ले सकती है। बता दें कि कमेंट्री करते समय किसी भी खिलाड़ी का आकलन करना गलत माना जाता है। इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कमेंट्री करते हुए अरुण लाल को बीपीएल और आईपीएल की बीच तुलना करना महंगा पड़ा था।

इसके अलावा, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2016 के वर्ल्ड टी20 के दौरान भारतीय टीम की जमकर आलोचना की थी। हर्षा भोगले ने भारतीय टीम से ज्यादा विपक्षी पक्ष की प्रशंसा की, जिसके बाद उनको बर्खास्त कर दिया गया था। बता दें कि जयदेव उनादकट इस साल आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें 11.5 करोड़ में राजस्थान की टीम ने खरीदा है।