इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दूसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम में जुझारूपन के अभाव की आलोचना करते हुए कहा कि अब यह ‘मर्दों और बच्चों’ के बीच का मुकाबला हो गया है। भारत को चौथे टेस्ट में एक पारी और 159 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने उसे 31 रन से हराया था। हुसैन ने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘‘इंग्लैंड इन हालात में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है लेकिन नजरें भारत पर होगी। उसकी गाड़ी पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ भारत दुनिया की नंबर एक टीम है और यह सीरीज रोमांचक रहनी चाहिए थी। इस समय तो यह मर्दों और बच्चों का मुकाबला बन गया है। भारत का ग्राफ गलत दिशा में जा रहा है।’’ भारतीय टीम पिछली तीन पारियों में 162, 107 और 130 रन पर आउट हो गई। हुसैन ने कहा ,‘‘एजबस्टन टेस्ट में वे काफी समय दौड़ में थे लेकिन कोहली की कमर की चोट चिंता का सबब है। अश्विन की ऊंगली में भी चोट है।
भारत के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं और बीच में कोई अभ्यास मैच भी नहीं है।’’उन्होंने कहा ,‘‘उन्हें कड़ा आत्ममंथन करना होगा। ड्रेसिंग रूम में कुछ अच्छे क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत को संकट से निकालना होगा। भारत के लिए यहां से आगे की स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण होगी, यही भारतीय बल्लेबाजों की असली परीक्षा है।” बता दें कि लगातार दो टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों का हौसला इस समय काफी मजबूत है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट का कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त से उनकी टीम अहंकारी नहीं होगी, क्योंकि उनका सपना सीरीज को 5-0 से जीतना है। कप्तान रूट ने मैच के बाद कहा, “हमने 2-0 से बढ़त लेकर अच्छा मंच तैयार कर लिया है। हालांकि, भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अभी तीन बड़े मैच और खेलने बाकी हैं और हमें इनमें अच्छा प्रदर्शन करना है।” (इनपुट भाषा के साथ)