इंग्लैंड लायंस की टीम इस समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ मैच खेल रही है। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में इंग्लैंड लायंस के ऑलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने शतकीय पारी खेली। इस खिलाड़ी ने नौवें पर उतरकर शतक जमाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में जमाया।

रॉकी ने नौवें नंबर पर जड़ा शतक

रॉकी नौवें पर बल्लेबाजी करने उतरे। उस समय टीम का स्कोर 161/7 था। रॉकी ने 127 गेंदों में 108 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 छक्के और 9 चौके निकले. उनकी पारी के दम पर टीम का स्कोर 319 तक पहुंचा। उ्होंने एलेक्स डैविस के साथ अहम साझेदारी की। उनके अलावा फ्रेडी मैककान ने 51 रन की पारी खेली। आखिरी विकेट के लिए भी रॉकी ने उन्होंने मिचेल स्टैनली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी में स्टैनली ने इस दौरान सिर्फ 4 रन बनाए।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ हैं टीम के कोच

रॉकी के शतक की मदद से इंग्लैंड लायंस को 72 रन की लीड हासिल हुई। इत्तेफाक की बात यह है कि रॉकी का यह शतक उनके पिता वहीं मौजूद रहते हुए देखा। फ्लिंटॉफ इसी दौरे पर इंग्लैंड लायंस के कोच हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ को इसी साल इंग्लैंड लायंस का कोच बनाया गया था। वह इससे पहले सीनियर टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। हालांकि अब उनके हाथ में युवा खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है।

रॉकी का क्रिकेट करियर

रॉकी ने बीते एक साल में करियर में कई अहम मुकाम हासिल किया है। वह सबसे पहले चेशायर में एल्डरली एज क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते थे। इसके बाद साल 2020 में सेंट एन्स क्रिकेट क्लब के लिए खेले। इसी साल रॉकी को लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब में शामिल किया। 2024 में उन्होंने अपने 16वें जन्मदिन के ठीक दो दिन बाद फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया।

डेब्यू मैच के बाद अगले ही मुकाबले में उन्होंने वारविकशायर के लिए 165 गेंदों में 116 रन बनाए। वह लंकाशायर के लिए शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने और अपने ही पिता को पीछे छोड़ दिया।