भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर अपने मजेदार ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में सहवाग ने अपने ट्विटर पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें वह फैंस के साथ अपने बचपन की यादें ताजा करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, देशभर से फैंस सहवाग से मिलने के लिए आए हुए थे। इस दौरान सहवाग ने उनको निराश नहीं किया और उनके साथ जमकर मस्ती की। पहले वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे कुछ शुभचिंतक मुझसे मिलना चाहते थे। मैंने सोचा कि साथ में फोटो खिंचवाने और खाने की बजाय क्यों न उनके साथ खेला जाए। खेलते-खेलते बचपन ताजा हो गया।” इस वीडियो में सहवाग और उनके फैंस ‘रुमाल छू’ खेलते दिखाई दिए।

दूसरे वीडियो में सहवाग फैंस के साथ डॉजबॉल गेम खेलते नजर आए। दूसरे वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “फैन का प्यार एकतरफा होता है। देश भर के फैंस के साथ मजेदार गेम्स खेलकर और समय बिताकर बहुत मजा आया।” सहवाग ने मजेदार गेम्स खेलने के बाद अपने फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाई।

गौरतलब है कि वीरेन्द्र सहवाग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों के लिए मजेदार पोस्ट कर उनकी वाह-वाही लूटते रहते हैं। ट्विटर पर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि लोग उन्हें अब ट्विटरेश्वर तक बुलाने लगे हैं। इसी साल फरवरी में सहवाग के ‘बेबीसिटर’ विज्ञापन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

इस विज्ञापन में सहवाग ऑस्ट्रेलियाई बच्चो के साथ नजर आए थे। इस विज्ञापन में वीरू बच्चों को पुचकारते हुए पूछते हैं- अले-ले-ले देखो कौन आया है? ऑस्ट्रेलिया की पूरी पलटन आई है। इसके बाद वीरू याद दिलाते हैं कि जब हम ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो उन्होंने पूछा था बेबीसिटिंग करोगे। हमने कहा, सब के सब आ जाओ, बिल्कुल करेंगे। सहवाग के इस वीडियो ने भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी काफी चर्चा बटोरी थी।