जाने माने क्लब क्रिकेटर और दिल्ली की अंडर 23 टीम के पूर्व सहयोगी स्टाफ संजय डोभाल का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार ( 29 जून) की सुबह निधन हो गया । उनके परिवार के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी। डोभाल 53 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सिद्धांत राजस्थान के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता है और छोटा बेटा एकांश दिल्ली की अंडर 23 टीम में है।
डीडीसीए के एक अधिकारी ने बताया, ‘डोभाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे और उन्हें पहले बहादुरगढ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां जांच में वह पॉजिटिव पाये गए । उसके बाद हालात बिगड़ने पर उन्हें द्वारका के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया । उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ।’
Please help, guys Hearfelt request…Sanjay is a former cricketer and now, a coach in Delhi. A really good human being too… TIA @bhogleharsha @GautamGambhir @virendersehwag @harbhajan_singh @imVkohli please help spread the word #Delhi #COVID19 https://t.co/lJ1iUoHkeY
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 28, 2020
फिरोजशाह कोटला मैदान पर जाना माना चेहरा डोभाल दिल्ली के क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने सोनेट क्लब के लिये क्रिकेट भी खेला। गंभीर और मन्हास ने ट्विटर के जरिये प्लाज्मा डोनेशन की अपील भी की थी। आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने डोनर का इंतजाम किया था।
डोभाल ने एयर इंडिया के लिये खेलने के बाद जूनियर क्रिकेटरों को कोचिंग देना शुरू किया। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना, दिल्ली के दिग्गज खिलाड़ियों मदन लाल और मन्हास ने उनके निधन पर शोक जताया है।
बता दें कि महामारी कोरोना कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु की स्थिति भयावह होती जा रही है। इन तीनों राज्यों में कोरोना से अब तक 329,978 लोग प्रभावित हो चुके हैं, जो देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आई कुल आबादी का 60.18 फीसदी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (29 जून) को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,459 नये मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 548,318 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 16475 लोगों की मौत हुई है और 321723 कोरोना से संक्रमित हैं। देश में इस समय कोरोना के 2,10,120 सक्रिय मामले हैं।
भाषा के इनपुट के साथ।
