भारतीय क्रिकेट टीम की कमजोरी माने जाने वाली गेंदबाजी पिछले कुछ समय से उसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम अपने गेंदबाजों के दम पर ही ज्यादातर मैच जीतने में कामयाब रही है। क्रिकेट के दिग्गज लगातार भारतीय गेंदबाजों की सरहाना करते आ रहे हैं। इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नाम भी जुड़ गया है। मैकग्रा दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरों में यही लय बरकरार रखने में सफल रहेंगे। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस सीरीज में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीता। एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक मैकग्रा ने कहा, ”कहा जाता है कि अगर आप नियमित तौर पर 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो फिर आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। अभी भारतीय गेंदबाजी अच्छी दिख रही है विशेषकर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। इसके अलावा इन तीनों का साथ स्पिनर्स भी अच्छी तरह निभा रहे हैं”।
उन्होंने कहा, ”इन तीन तेज गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पंड्या भी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। पंड्या भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है। गेंदबाजों की कमी नहीं है। इसलिए अभी भारत के लिए चीजें अच्छी दिख रही हैं।’ मैकग्रा ने अंडर-19 टीम के स्टार कमलेश नागरकोटी की भी तारीफ की जिन्होंने न्यूजीलैंड में विश्व कप में बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
यही वजह रही कि कमलेश नागरकोटी को आईपीएल में केकेआर की तरफ से इस साल अच्छी रकम मिली है। उन्होंने कहा, ”उसके पास वास्तविक तेजी है। मैं अंडर-19 विश्व कप में उसके प्रदर्शन से प्रभावित था। उन्हें केकेआर के लिए चुना गया जो उनके लिए एक और बोनस है। उनका भविष्य उज्ज्वल है”। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भारत के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट लेते हैं तो वहीं अंतिम के ओवरों में रन बचाने का काम बी बखूबी करते हैं।