खेल जगत और फिल्मी दुनिया का करीबी रिश्ता रहा है। अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर करोड़ों के दिलों पर राज करने वाले ये सितारे अक्सर एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर का नाता जोड़ लेते हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सुर्खियों में है कि वेल्स और मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्टार फुटबॉलर रेयान गिग्स इन दिनों ब्रिटिश मॉडल हेलन स्टेलिंग हॉल्ट ( Helen Stelling Holt) को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात हाल ही में मैनचेस्टर में ही हुई थी, जिसके बाद दोनों की नजदीकियों की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
45 वर्षीय गिग्स की बात करें तो वो वेल्स नेशनल फुटबॉल टीम में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। वहीं, 30 साल की हेलेन हर रोज ओल्ड ट्रेफोर्ड में संगीत सीखने आती हैं जहां दोनों के बीच पहली मुलाकात हुई और अपने से 15 साल छोटी इस मॉडल पर रेयान दिल हार बैठे हैं। इन दोनों के बीच नजदीकियों के किस्सें कुछ महीने पहले भी चर्चा में आई थी जब दोनों को एक शादी में साथ देखा गया था। तब इनको लेकर काफी बातें की गई थी।
हेलन की बात करें तो Cheshire circuit में काफी चर्चित हैं और अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर खबरों में रहती हैं। द सन की खबरों की मानें तो रेयान की तरह हेलन भी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं और वो जिम में काफी वक्त बिताती हैं। कि दोनों में काफी समानताएं हैं और एक दो इवेंट में साथ आने के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई हैं। बता दें कि हेलन ने करीब 5 साल तक डीजे के रूप में काम किया है।
वहीं, रेयान की बात करें तो उन्होंने अपनी पत्नी Stacey को चीट किया था जिसके बाद उन्होंने 40 मिलियन के साथ तलाक लिया था। इसके बाद रेयान की तस्वीरें अपनी पीआर गर्ल के साथ वायरल हुई थी जो तलाक के 8 महीने बाद उनके साथ इटली में घूमते नजर आए थे।