ISL 2018 Football, NorthEast United FC vs  FC Goa Football: नार्थईस्ट युनाइेटेड एफसी ने बार्थोलोमेव ओग्बेचे के गोल के दम पर सोमवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सीजन-5 के अपने पहले मैच में एफसी गोवा को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नार्थईस्ट की टीम 1-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन ओग्बेचे ने दूसरे हाफ में गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई। मैच का पहला गोल भी मेजबान टीम ने किया था लेकिन गोवा के फेरान कोरोमिनास ने पहले हाफ में ही दो गोल कर गोवा को बढ़त दिला दी थी। मैच की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मेजबान टीम गोवा के गोलकीपर मोहम्मद नवाज की बड़ी गलती से पहले गोल करने में सफल रही। नवाज ने बॉक्स के बाहर आकर गलतफहमी में गेंद हाथ से पकड़ ली और मेजबान टीम को आठवें मिनट में फ्री किक मिली जिस पर फेडरिको गालेगो ने बड़ी आसानी से खाली पड़े गोल में गेंद को डाल नार्थईस्ट को 1-0 की बढ़त दिला दी।

गोवा को हालांकि वापसी करने में ज्यादा समय नहीं लगा। पिछले सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फरान कोरोमिनास ने इस सीजन में वहीं से शुरुआत की जहां से पिछले सीजन में छोड़ा था। कोरोमिनास ने ही 14वें मिनट में गोवा के लिए बराबरी का गोल किया। इस गोल में उनका साथ जैकीचंद सिंह ने दिया। कोरोमिनास ने मिडफील्ड में गेंद अपने कब्जे में ली और आगे भागते हुए जैकीचंद को पास दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसे गोल के सामने खड़े कोरोमिनसा को वापस क्रास दिया जिसे कोरोमिनास ने नेट में डाल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। यहां से गोवा हावी होने लगी थी और उसने लगातार मेजबान टीम के घेरे में आक्रमण किए। मेजबान टीम का डिफेंस कमजोर हो रहा था और कोरोमिनास ने 39वें मिनट में एक और बेहतरीन गोल कर नार्थईस्ट के ऊपर आए दबाव को बढ़ा दिया।

बॉक्स के बाहर ह्यूगो बाउमोउस ने अच्छा रन बनाया और फिर गेंद किसी तरह कोरोमिनास को दी। कोरोमिनास के पास गेंद पर नियंत्रण बनाने के लिए पर्याप्त समय था। उन्होंने पूरा समय लेते हुए बॉक्स के बाहर से ही शानदार किक मारते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल गोवा को 2-1 की बढ़त दिला दी जो पहले हाफ की समाप्ति तक कायम रही। दूसरे हाफ में आने के कुछ देर बाद ही मेजबान टीम ने बराबरी कर ली। मेजबान टीम के लिए दूसरा गोल बर्थडे ब्यॉय ओबेचे ने किया। ओबेचे को कीगन पेरेइरा ने गेंद दी जिन्होंने हेडर के जरिए उसे गोलपोस्ट में डाल अपनी टीम को बराबरी दिलाई। गोल में मदद करने वाले कीगन को 56वें मिनट में येलो कार्ड भी मिला। यहां से दोनों टीमों ने बढ़त लेने के कई प्रयास किए हालांकि सफलता दोनों के हिस्से नहीं आई। मैच के अंतिम पलों में दोनों टीमों के पास गोल करने के कुछ अच्छे मौके भी आए जो अंजाम तक नहीं पहुंच सके।

Live Blog

21:00 (IST)01 Oct 2018
गोल करने से चूकी गोवा

दोनों ही टीमें अंतिम के समय में आक्रमक अंदाज में खेल रही है। खिलाड़ियों का प्रयास गोल कर टीम के लिए बढ़ते लेने की है। इसी बीच गोवा के पास शानदार मौका, लेकिन वो चूक गए। गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। 

20:50 (IST)01 Oct 2018
नॉर्थईस्ट ने दागा गोल

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही नार्थईस्ट ने शानदार गोल कर मैच में वापसी कर ली है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की ओर से बार्थोलोम्यू ओग्बेचे ने यह गोल किया।

20:39 (IST)01 Oct 2018
दूसरे हाफ का खेल शरू, वापसी की कोशिश में नॉर्थईस्ट

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही नार्थईस्ट के पास गोल करने का मौका आया। लिन ने शानदार किक मारा, लेकिन फुटबॉल गोलपोस्ट से ऊपर निकल गई। नार्थईस्ट को दूसरे गोल के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

20:12 (IST)01 Oct 2018
गोवा को बढ़त, कोरो ने दागा एक और गोल

नॉर्थईस्ट के गोलकीपर रेहनेश गोवा के प्रहार को रोकने में अब तक कामयाब रहे थे। गोवा के पास गोल करने का एक और शानदार मौका आया,और ये गोल कोरो ने एक और गोल किया। गेंद गोलकीपर के सामने से अंदर चली गई।

19:53 (IST)01 Oct 2018
कोरो ने दागा गोल, स्कोर 1-1 से बराबर

गोवा की ओर से कोरो ने मैच के 14वें मिनट में गोल दागकर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। पिछले साल कोरो गोल करने के मामले में सबसे आगे थे और इस साल की शुरुआत भी उन्होंने कुछ उसी अंदाज में किया है। 

19:44 (IST)01 Oct 2018
नार्थईस्ट यूनाईटेड ने दागा पहला गोल

पहले दस मिनट के खेल खत्म होने तक नार्थईस्ट यूनाईटेड ने अपनी बढ़त बना ली है। फेडरिको गैलेगो ने टीम के लिए पहला गोल किया। पहला हाफ खत्म होने से पहले तक गोवा की टीम मैच में वापसी करना चाहेगी।   


19:28 (IST)01 Oct 2018
बीते सीजन गोल में कई रिकॉर्ड हुए थे ध्वस्त

लोबेरा ने कहा, 'इस सीजन में हम निश्चित तौर पर डिफेंस पर काम करेंगे। यह सच है कि हमारे डिफेंस में कई कमियां हैं और इस पर काम किया जाना चाहिए। ऐसे में हमें अपने अटैक को थोड़ा रोकना होगा। बीते सीजन में हमने गोल करने के कई रिकार्ड ध्वस्त किए थे।। हमारी टीम स्वाभाविक तौर पर ऑफेंसिव है।'

19:22 (IST)01 Oct 2018
अच्छे अटैक के साथ बदला लेने को तैयार गोवा

बीते सीजन में गोवा के डिफेंस में कुछ कमियां नजर आई थीं और यह उसके लिए कमजोर कड़ी है। एक अच्छे अटैक ने कई मौकों पर उनकी पोल खोली थी लेकिन इस बार लोबेरा ने कहा है कि उनकी टीम का डिफेंस पहले से अधिक सॉलिड है। साथ ही लोबेरा ने यह भी कहा कि उनकी टीम आक्रमण की अपनी पुरानी रणनीति जारी रखेगी।

19:13 (IST)01 Oct 2018
बीते सीजन गोवा को झेलनी पड़ी थी हार

बीते सीजन में दोनों टीमों के बीच जो मुकाबले हुए थे, वे नार्थईस्ट को खुशी प्रदान करते हैं। गुवाहाटी में इस टीम ने गोवा को 2-1 से हराया था और फिर गोवा में 2-2 से ड्रॉ खेला था। दूसरी ओर, एफसी गोवा ने नए सीजन के लिए अपने लगभग सभी अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। बीते सीजन के टॉप स्कोरर रहे फेरान कोरोमिनास इस टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे और उनका साथ देंगे मिग्वेल पालांका और हुगो बोउमोस।

19:06 (IST)01 Oct 2018
गोवा की कमियों का फायदा उठाना चाहेगा नार्थईस्ट

क्रोएशियाई मातो गेर्गिक तथा मिसलाव कोमोस्र्की के हाथों में इस टीम का डिफेंस होगा जबकि रोवलिन बोर्गेस मिडफील्ड में अहम किरदार निभाएंगे। स्काटोरी ने मैच से पहले कहा, "बीते सीजन में मुझे गोवा के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिला और दोनों ही मैचों के परिणाम निकले। एक मैच हम जीते और एक ड्रा रहा। गोवा की टीम में कई कमियां हैं और हमने उनकी पहचान की है। आशा है कि हम इन कमियों का फायदा उठाने में सफल होंगे।''

18:57 (IST)01 Oct 2018
गोवा के लिए खतरा बन सकते हैं बेथोलोमेव

इस सीजन के लिए नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने पीएसजी के पूर्व स्ट्राइकर बेथोलोमेव ओग्बेचे के रूप में सबसे बड़ा करार किया है। नाइजीरियाई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के पास अपार अनुभव है और वह अपनी टीम की अगुवाई करते हुए गोवा के लिए खतरा बन सकते हैं।