FIFA World Cup 2018, Belgium vs Tunisia: कप्तान ईडन हेजार्ड (6वें, 51वें मिनट) और रोमेलु लुकाकु (16वें, 48वें मिनट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को हराकर फीफा विश्व कप के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। स्पार्ताक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए ग्रुप-जी के इस मैच में बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया।
बेल्जियम के लिए इस मैच में हेजार्ड और लुकाकु के अलावा, मिती बात्शुयाई (90वें मिनट) ने भी गोल किया, वहीं ट्यूनीशिया के लिए दो गोल डेलन ब्रोन (18वें मिनट) और कप्तान वाहबी खाजरी (93वें मिनट) ने किए। पांचवें मिनट में ही बेल्जियम को पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला, जिसे कप्तान ईडन हेजार्ड ने गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला। इसके बाद 16वें मिनट में लुकाकु ने दाएं पैर से शॉट मारकर उसे गोल पोस्ट तक पहुंचाया और टीम को 2-0 की बढ़त दी।
इसके दो मिनट बाद ही ट्यूनीशिया ने पहला फ्री किक का अवसर हासिल किया और इसे जाया नहीं जाने दिया। कप्तान वाहबी खजारी ने किक मारी और इसे अपनी टीम की ओर पास किया, जिसे डेलन ब्रोन ने हेडर के द्वारा शॉट मारकर बेल्जियम के गोल पोस्ट तक पहुंचाकर ट्यूनीशिया का खाता खोला और स्कोर 12 कर दिया। ब्रोन का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल था। गोल दागने के कुछ मिनट बाद ही ब्रोन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनके स्थान पर हामदी नग्वेज को मैदान पर बुलाया गया।
यहां ट्यूनीशिया ने अपना अटैक भी तेज कर दिया और बेल्जियम के डिफेंस पर वार करने लगी। उसे गोल करने के अच्छे मौके मिले, लेकिन टीम इसे भुना नहीं पार रही थी। इस दौरान, 40वें मिनट में उनके गोलकीपर बेन युसुफ भी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनके स्थान पर योहान बेन अलोउआने को मैदान पर भेजा गया।
पहले हाफ के निर्धारित समय की समाप्ति के बाद दोनों टीमों को चार मिनट का इंजुरी टाइम मिला। इसमें एक समय पर उन्होंने बेहद करीब से गोल करने का अवसर गवां दिया, लेकिन 48वें मिनट में उन्होंने थोमस म्यूनिएर से मिले पास को बाईं ओर से शॉट मारकर उसे ट्यूनीशिया के बाएं कॉर्नर पर पहुंचाया और बेल्जियम को 3-1 से आगे कर दिया।
यह लुकाकु का इस विश्व कप में चौथा गोल है और उन्होंने पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी कर ली है। रोनाल्डो ने भी टूर्नामेंट में चार गोल दागे हैं। दूसरे हाफ में भी बेल्जियम ने अपना दबदबा बनाए रखा। 50वें मिनट में कप्तान हेजार्ड ने अवसर पाते हुए फुटबाल को सीधा ट्यूनीशिया के गोल पोस्ट तक ले गए और टीम को 4-1 से आगे कर दिया।
इसके बाद काफी समय तक दोनों टीमों के बीच संघर्ष जारी रहा। बेल्जियम को इस मैच का पांचवां गोल दागने से रोकने के लिए ट्यूनीशिया का डिफेंस और गोलकीपर मुस्तफा अच्छी कोशिश कर रहे थे। 79वें मिनट में दाईं ओर से यानिक करास्को ने अच्छा शॉट मारा, लेकिन इसे मुस्तफा ने सेव कर लिया।
मैच के अंतिम मिनट 90वें मिनट में ट्यूनीशिया के डिफेंस पर एक और वार करते हुए यूरी टिलेमांस ने बाईं ओर से मिची बात्शुयाई को पास दिया, जिसे बात्शुयाई ने सीधे प्रतिद्वंद्वी टीम के गोल पोस्ट तक पहुंचाया और बेल्जियम को 5-1 से आगे कर दिया। दोनों टीमों को तीन मिनट का अतिरिक्त समय मिला। आखिरी मिनट में नाग्वेज ने कप्तान खाजरी को पास दिया और खाजरी ने उसे बेल्जियम के गोल पोस्ट तक पहुंचाकर टीम का स्कोर 2-5 किया, लेकिन इसी स्कोर से ट्यूनीशिया की टीम इस मैच में बेल्जियम के हाथों हार गई।
[show_fifa_scorecard id=’22000′]


बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से धो दिया है। इसी के साथ वह राउंड ऑफ-16 में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन गई है।
निकी ने मुकाबले के 89वें मिनट बेल्जियम के लिए गोल दागा। तीन चांस चूकने के बाद आखिरकार निकी ने गोल दागा। बेल्जियम इस वक्त 5-1 से लीड पर है।
मैच में बारिश शूरू हो चुकी है। ट्यूनीशिया के कोच नाबिल मालोउल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम की गलतियों में सुधार के लिए मेहनत की है और उनका लक्ष्य बेल्जियम के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना है। इस क्रम में उसके अटैक को और भी मजबूत रूप में देखा जा सकता है। बेल्जियम 4, ट्यूनीशिया 1
मैच के 49वें मिनट ट्यूनीशिया पर मौका, जिसे भुना नहीं सके। फिलहाल बेल्जियम 3-1 से लीड पर है।
लुकागो ने वर्ल्ड में अपना चौथा गोल दागा। उन्होंने देश के लिए 11 मैचों में 17 गोल किए। बेल्जियम ने 3-1 से लीड बना ली है।
पहले हाफ की समाप्ति में चार मिनट जोड़ दिए गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ट्यूनीशिया का अटैक अच्छा रहा हो, लेकिन उसका डिफेंस कमजोर नजर आया। यहीं कारण है कि कप्तान हैरी केन ने ट्यूनीशिया के गोल पोस्ट पर दो बार गोल किया। बेल्जियम 2, ट्यूनीशिया 1
बेल्जियम पर गोल के लगातार मौके बनते हुए। 28वें मिनट तक ब्लेजियम 2-1 से लीड पर है। इन दोनों के बीच 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों ने 1-1 मैच जीता है, जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है।
लुकागू ने मैच के 17वें मिनट गोल दागा। ये इस विश्व कप उनका तीसरा गोल है। इसके अगले ही ब्रोन ने ट्यूनीशिया के लिए गोल कर मामला 2-1 कर दिया है।
मैच के 5वें मिनट बेल्जियम को पेनल्टी मिली। कप्तान एरेन ने गोल दागा। मुकाबले में बेल्जियम 1-0 से लीड बना चुका है। ये एरेन का 23वां अंतर्राष्ट्रीय गोल है। इस वर्ल्ड कप पेनल्टी से 10वां गोल।
मुकाबला शुरू हो चुका है। ट्यूनीशिया के लिए सबसे मुश्किल बात यह है कि उसके गोलकीपर मोएज हासेन कंधे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें चोट लगी थी।
बेल्जियम ने अपने पहले मैच में पनामा को 3-0 से हराया था, वहीं ट्यूनीशिया को इंग्लैंड से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
बेल्जियम को ट्यूनीशिया से कड़ी चुनौती मिलेगी, जो अफ्रीकी देशों की लाज रखने के इरादे से उतरेगी। मिस्र और मोरक्को पहले ही बाहर हो चुके हैं। मुकाबला आधे घंटे में शुरू होने जा रहा है।
गोलकीपर :- तिबाउत कोटरेइस, सिमोन मिग्नोलेट, कोएन कास्टील्स
डिफेंडर :- टोबी एल्डरवीरेल्ड, थोमस वीरमाएलेन, विंसेट कोम्पानी, जान वटरेनघेन, थोमस म्यूनिएर, डेड्रिक बोयाटा, लिएंडर डेनडोनकेर
मिडफील्डर :- एक्सेल विस्टल, केविन डे ब्रूने, मारुआने फेलेनी, यानिक करास्को, थोर्गन हेजार्ड, योउरी तिएलमेंस, मोउसा डेम्ब्ले, नासेर चाडली
फारवर्ड :- रोमेलु लुकाकु, ईडन हेजार्ड, ड्राइस मर्टेस, एडनान जानुजाई, मिची बात्शुयाई।
गोलकीपर : बेन मुस्तफा, फारुख बेन मुस्तफा
डिफेंडर : बेन युसुफ, बेन अलोउआने, यासिने मेरियाह, ओसामा हदादी, रामी बेदोई, डेलन ब्रोन, अली मलाउल, हामदी नाग्वेज
मिडफील्डर : एनिसे बादरी, फेरजानी सास्सी, मोहम्मद बेन अमोर, एलेस सखीरी
फॉरवर्ड : सेफेद्दीनी खोवी, फखरेद्दीने बेन युसुफ, वाहबी खाजरी, एहमद खलिल, बासेम सरार्फी, साबेर खलीफा, घेलन चालेली, नाइम स्तिति।
दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम पिछले विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1986 में मैक्सिको में रहा जब वह सेमीफाइनल खेली थी।