विश्व कप 2018, Germany vs Mexico: इर्विग लोजानो के एकमात्र गोल की बदौलत मेक्सिको ने फीफा विश्व कप के ग्रुप एफ के एक रोमांचक मुकाबले में रविवार को मौजूदा चैम्पियन जर्मनी को 1-0 से मात दी। वर्ष 1985 के बाद से मेक्सिको की जर्मनी के खिलाफ यह पहली जीत है। लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेक्सिको ने अप्रत्याशित तेज शुरुआत की और दूसरे मिनट में कॉर्नर अर्जित किया। पिछले विश्व कप में गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीतने वाले गोलकीपर मैनुअल नॉयर ने विपक्षी टीम को शुरुआती बढ़त नहीं लेने दी और अगले ही मिनट जर्मनी ने आक्रमण किया।

जर्मनी के डिफेंडर जोशुआ किमिच ने बॉक्स के अंदर दाएं छोर पर खड़े स्ट्राइकर टीमो वॉर्नर को पास दिया लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए। दोनों टीमों ने अपनी आक्रामण शैली में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया और 9वें मिनट में मेक्सिको को फ्री-किक मिली लेकिन मिगुएल लेउन अपनी टीम को शुरुआती बढ़त नहीं दिला पाए। जर्मनी ने अधिक समय गेंद को नियंत्रण में रखकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास किया। मैच के 35वें मिनट में मेक्सिको के खिलाड़ी जर्मनी के डिफेंस को भेदकर शुरुआती बढ़त बनाने में कामयाब रहे। मेक्सिको के स्टार फारवर्ड जेवियर हर्नादेज ने हाफ लाइन से अपनी दाईं ओर खड़े इर्विग लोजानो को पास दिया जिन्होंने जर्मनी के डिफेंडर को छकाते हुए 12 गज की दूरी से शानदार गोल किया।

एक गोल से पिछड़ने के बाद जर्मनी को 39वें मिनट में फ्री-किक मिली। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले मिडफील्डर टॉनी क्रूस बॉक्स के बाहर से किक ली जिस पर मेक्सिको के गोलकीपर ग्वीलेर्मो ओचोआ ने अपनी बाईं ओर कूदते हुए शानदार बचाव किया। मेक्सिको ने दूसरे हाफ में भी सकारात्मक शुरुआत की और टीम को 57वें मिनट में को काउंटर अटैक पर गोल करने का मौका मिला लेकिन कार्लोस वेला बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। इसके बाद, जर्मनी ने बराबरी का गोल करने के प्रयास तेज कर दिए। 65वें मिनट में डिफेंडर जेरोम बोआटेंग ने दाईं छोर से पास दिया जिस पर किमिच ने बाइसाइकिल किक लागाई और गेंद गोपोस्ट के ऊपर से चली गई।

कमिच के प्रयास के बाद जर्मनी ने अपने अटैक को तेज किया और बोआटेंग के अलावा सभी खिलाड़ी विपक्षी टीम के हाफ में नजर आए जिसके कारण मेक्सिको को काउंटर अटैक करने के मौके भी मिले। 78वें मिनट में लेउन ने गोल करने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को गोलपोस्ट के ऊपर से मार बैठे। मैच के अंतिम क्षणों में जर्मनी ने बराबरी का गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन ओचोआ के शानदार बचाव ने मेक्सिको को तीन अंक दिलाए। जर्मनी ग्रुप एफ के अपने अगले मुकाबले में शनिवार को स्वीडन से भिड़ेगी जबकि मेक्सिको का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।

Live Blog

विश्व कप 2018, Germany vs Mexico: 

Highlights

    22:30 (IST)17 Jun 2018
    मैच का विश्लेषण
    22:29 (IST)17 Jun 2018
    मैक्सिको ने दर्ज की जीत

    मैक्सिको ने 1-0 से मैच जीत लिया है।

    21:54 (IST)17 Jun 2018
    लोजान्हो किए गए सब्सिट्यूट

    लोजान्हो सब्सिट्यूट किए जा चुके हैं उनके स्थान पर जेमेन्ज मैदान पर उतारे गए हैं। मैच के 67वें मिनट मैक्सिको 1-0 से आगे है।

    21:35 (IST)17 Jun 2018
    दूसरे हाफ का खेल शुरू

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। मैक्सिको 47वें मिनट तक भी हावी ही नजर आ रही है। मैक्सिको 1, जर्मनी 0

    21:17 (IST)17 Jun 2018
    पहले हाफ का खेल समाप्त

    पहले हाफ का खेल पूरा हो चुका है। मैक्सिको ने मुकाबले में 1-0 से लीड बना रखी है।

    21:06 (IST)17 Jun 2018
    मैक्सिको ने दागा गोल

    मैक्सिकन खेमे में खुशी की लहर। मैच के 36वें मिनट में मैक्सिको ने गोल दाग टीम को 1-0 से लीड दिला दी है। लोजान्हो ने मौके को बखूबी भुनाया।

    20:54 (IST)17 Jun 2018
    24वें मिनट तक कोई गोल नहीं

    मैच के 24वें मिनट तक भी कोई गोल नहीं हो सका है।

    20:43 (IST)17 Jun 2018
    12वें मिनट तक कोई गोल नहीं

    मैक्सिको काफी आक्रामक खेल दिखा रही है। मैच के 12वें मिनट तक कोई भी गोल नहीं हो सका है। जर्मनी के डिफेंस और गोलकीपर के बीच तालमेल दिख रहा है।

    20:29 (IST)17 Jun 2018
    जर्मनी का इस बार भी अंतिम-4 में जाना माना जा रहा तय

    जर्मनी का इस बार भी अंतिम-4 में जाना तय माना जा रहा है और मैक्सिको के खिलाफ उसे जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। जर्मनी ने कन्फेडेरेशन कप में मेक्सिको को 4-1 से मात दी थी। 

    20:27 (IST)17 Jun 2018
    मैच शुरू

    मैच शुरू हो चुका है। मैक्सिको 16वीं बार विश्व कप खेल रहा है। दो बार ये टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुकी है। 4-2-3-1 के लाइन अप के साथ मैक्सिको उतरी है।

    20:17 (IST)17 Jun 2018
    प्लेइंग इलेवन
    20:16 (IST)17 Jun 2018
    छह अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है जर्मनी

    जर्मनी की यह टीम अपने पिछले छह अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है वो भी सऊदी अरब जैसी टीम के खिलाफ। इस टीम को हाल ही में विवाद का सामना भी करना पड़ा है। टीम के दो बड़े खिलाड़ियों- इल्के गुंडोगेन और मेसुट ओजिल को तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद माहौल गरमा गया था और टीम के रूस पहुंचने तक भी यह विवाद हवा में था। 

    19:57 (IST)17 Jun 2018
    मेक्सिको : 

    ग्वीलेर्मो ओचोआ, जेसुस कोरोना, अल्फ्रेडो तालावेरा, डिएगो राएस, हेक्टर मोरेनो, मिगुएल लेउन, कार्लोस सेल्सेडो, एडसन अल्वारेज, नेस्टर अराजुओ, जेसुस गलाडरे, हुगो अयाला, राफेल माक्र्वेज, जोनाथन दोस सांतोस, आंद्रेस गुआडार्डो, हेक्टर हरेरा, मार्को फाबियान, जेवियर अक्वीनो, जोनाथन गोंजालेज, जेसुस मोलीना, टेकाटीटो कोरोना, इर्विग लोजानो, चिचारितो हनार्देज, राउल जिमेनेज, कार्लो वेला, जेवियर अकीनो, जुर्गेन डाम और गियोवानी डोस सांतोस। 

    19:56 (IST)17 Jun 2018
    जर्मनी:

    गोलकीपर : मैनुअल नॉयर, मार्क आंद्रे टेर स्टीगन, केविन ट्रैप

    डिफेंडर : जेरोम बाआटेंग, मैथियास गिंटर, जोनास हेक्टर, मैट्स हुमेल्स, जोशुआ किमिच, मार्विन प्लेटनहाडर्ट, एंटोनियो रुडिगेर, निकाल्स सुले

    मिडफील्डर : जुलियान ब्रेंडट, जुलियान ड्रेक्सल, लियोन गोरेत्स्क, इलाके गुंडोगन, सामी खेदीरा, टोनी क्रूस, मेसुट ओजिल, सेबेस्टियन रूडी

    स्ट्राइकर : मारियो गोमेज, थॉमस मुलर, मार्को रेउस और टीमो वॉर्नर।